(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan News: चलते-चलते बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में पलट गई कार, 12 घंटे में इस तरह के दो हादसे, एक शख्स की मौत
Road Accident in Siwan: घटना मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर में मैरवा सिवान मुख्य मार्ग पर की है. हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिवानः कोहरे और तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं और लोगों की जान भी जा रही है. सिवान में 12 घंटे के अंदर अनियंत्रित होकर दो कार पलट गई. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के श्रीनगर में मैरवा सिवान मुख्य मार्ग पर की है. हादसे में कार के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी में बैठा दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उसकी इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की ड्राइवर गाड़ी से गडरिया गांव के कुछ लोगों को मैरवा के शहनाई मैरिज हॉल में शादी समारोह में छोड़कर दोबारा गुठनी मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे, लेकिन कार ऐसी पलटी थी कि चालक कि मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक शख्स की हालत गंभीर थी जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक की पहचान गड़ेरिया निवासी चंदन कुमार यादव के रूप में हुई है. वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना से मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गुरुवार को भी हुई थी इस तरह की घटना
बता दें कि इसके पहले भी गुरुवार की देर रात सिवान के स्टेशन रोड में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. गोपालगंज जिले के बरौली निवासी अब्दुल रहमान अपने चाचा को सिवान स्टेशन छोड़ने के लिए परिवार के साथ आए थे, लेकिन वापस जाने के दौरान स्टेशन रोड में डिवाइडर से कार टकरा गई और पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: यह भीड़ किसी मारपीट या प्रदर्शन की नहीं, शराब लूटने के लिए लगी है, महिलाओं से लेकर बच्चे तक ले गए ‘बोतल’