सिवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के गृह जिले सिवान के सदर अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक बच्चे के गायब होने के बाद इसका खुलासा हुआ. लड़के को जन्म देने वाली मां और परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इधर घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.


बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के गौर गांव के रहने वाले मिस्टर अली और उनकी पत्नी अफसाना की चार बेटियां हैं. मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में महिला ने लड़के को जन्म दिया. पूरा घर इसकी खुशी में था कि पल भर में खुशियां गम में बदल गईं. शाम होते ही करीब 6:34 मिनट पर पता चला कि अफसाना का बच्चा गायब हो गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccination: प्रदेश में 99.99 फीसद को दी गई पहली खुराक, किशोरों के टीकाकरण में देश में तीसरे स्थान पर बिहार 


इधर, नवजात के नाना ताईद हुसैन और आशा कार्यकर्ता जैनब खातून का कहना है कि अफसाना को बच्चे के जन्म के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि अफसाना ने बेटे को जन्म दिया है. शाम के करीब सात बजे पता चला कि किसी इम्तियाज नाम का व्यक्ति बच्चे को लेकर चला गया है. हमलोग उसे जानते भी नहीं हैं.


मरा हुआ बच्चा लेकर पहुंचा इम्तियाज


इधर बुधवार को इम्तियाज मरा हुआ बच्चा लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. उसने बताया कि अस्पताल से उसे बच्चे को लपेट कर दे दिया गया. उसे नहीं पता था कि यह बेटा है या बेटी. क्योंकि वह अपनी बेटी समझ लेकर बाहर इलाज कराने चला गया था. इसके बाद उसे अस्पताल से फोन आया तो वो बच्चे को लेकर पहुंचा. उसने मंगलवार की शाम बाहर दिखाया था बच्चे को मृत बताया गया.


एसएनसीयू वार्ड के डॉक्टर अमित कुमार ने मंगलवार को सफाई दी थी. इधर घटना के बाद बुधवार की सुबह हंगामे के बीच एसडीओ रामबाबू भी पहुंचे. मामले की जांच हो रही है. वहीं इम्तियाज की बेटी अस्पताल में ही है. इस लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ परिजनों ने नाराजगी जताई है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- बिहारः सुशील कुमार मोदी ने कहा- हिम्मत है तो RJD करे यह काम, यह सुन भड़कीं लालू यादव की बेटी, पलटकर दिया जवाब