Bomb Blast: सीवान में सरस्वती पूजा के दौरान हुआ विवाद, पड़ोसी ने खिड़की से फेंका बम, धमाका से 4 बच्चे बुरी तरह हुए जख्मी
Siwan News: मामला बसंतपुर थाना इलाके का है. बम धमाका की घटना में जख्मी हुए चार लोगों में दो की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
सीवान: जिले के बसंतपुर थाना इलाके के बाजार में शुक्रवार की सुबह सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद को लेकर पड़ोसी ने खिड़की से बम फेंक दिया. बम ब्लास्ट (Bomb Blast) होने से तकरीबन तीन से चार बच्चे गंभीर रूप से जख्मी (Siwan News) हो गए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और भगदड़ जैसा माहौल काम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बसंतपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सुन्नीलाल राम सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है.
घायलों को अस्पताल में काराया गया भर्ती
बसंतपुर इलाके के इस बमबारी की घटना में जिन चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उसमें 10 वर्षीय रजनीश कुमार, 6 वर्षीय सोनू कुमार समेत दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं, जो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हालांकि आनन-फानन में बसंतपुर से उन्हें सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए दो लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सरस्वती पूजा के पंडाल के पास हुई थी कहासुनी- ग्रामीण
स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल के पास कहासुनी हुई थी. यह विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. इसके बाद आज की अगले सुबह करीब 4:00 बजे पड़ोसी के द्वारा बम खिड़की से फेंक दिया गया. इस बम ब्लास्ट में तीन-चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
ये भी पढ़ें: Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में कंटेनर और कार में भीषण टक्कर, हादसे में बाप-बेटी की मौत, 3 घायल