सीवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत स्थित बिशनपुर गांव में स्थित एक एसबीआई के सीएसपी से लूट के दौरान बदमाशों ने उसमें कार्यरत एक महिला कर्मी को गोली (Siwan News) मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. घायल महिला कर्मी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी मोलादीन साईं की पुत्री शबनम खातून के रूप मे हुई है. वहीं, इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी से करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना शनिवार की दोपहर की है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
महिला कर्मी के पैर के ऊपरी हिस्से में लगी है दो गोली
मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी केंद्र पर बदमाशों ने फायरिंग कर करीब दो लाख रुपए लूट ली. इस घटना में सीएसपी केंद्र पर मौजूद महिला कर्मी शबनम खातून के पैर के ऊपरी हिस्से में दो गोली लगी है. हंगामा होते देख बदमाश अपना बचाव करते हुए किसी तरह वहां से भाग खड़े हुए. घायल शबनम खातून को इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. एसबीआई सीएसपी केंद्र के संचालक राकेश कुमार सिंह बताए जा रहे हैं.
फिल्मी स्टाइल में पहुंचे थे बदमाश
स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाश फिल्मी स्टाइल में बैग और हेलमेट लगाकर सीएसपी केंद्र पर पहुंचे थे. उसके बाद पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश सीएसपी केंद्र से लूट करना चाह रहे थे तो इसका विरोध महिला कर्मी शबनम खातून ने की. इस पर बदमाशों उसे गोली मार दी. गोली लगने के बाद शबनम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
इस पूरी घटना पर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उससे बदमाशों की पहचान की जा रही है. फुटेज के अधार पर चिन्हित कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी जाएगी. इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसे हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा जाएगा.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बेगूसराय में शिवलिंग तोड़े जाने से भारी बवाल, आक्रोशित लोगों ने NH31 जामकर किया हंगामा, स्थिति तनावपूर्ण