Bihar News: सीवान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की वजहों को लेकर शहर में माहौल गरम, तीन गिरफ्तार
Siwan News: मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. इलाके में दीपक नामक के एक युवक के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिदवाल गांव के पास रविवार की शाम दीपक नामक एक युवक का शव (Siwan News) बरामद हुआ है. बता दें कि दीपक कुमार गोद जोक नगर थाना इलाके के लक्ष्मीपुर मोहल्ले का रहने वाला है. हालांकि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने की है. परिजनों का कहना है कि दीपक को गोली नहीं लगी है उसे जहर देकर मार दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. सीवान के सदर अस्पताल को फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
दीपक की हत्या किस तरीके से हुई है? इसकी जांच चल रही है, लेकिन मामला संदेहास्पद लग रहा है. हालांकि इस मामले में सलमान उर्फ सैफ बड़हिया प्रखंड प्रमुख के पति मिन्हाज उर्फ सल्लू और एक अन्य उसके साथी की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि हत्या किन वजहों से हुई है? दीपक के शव को सदर अस्पताल बड़हरिया के प्रखंड प्रमुख मोहम्मद सल्लू की गाड़ी से लाया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस मामले में तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना इलाके के टेढ़ीघाट के पास किसी जमीन की बाउंड्री हो रही थी. वहां पर दीपक के साथ अन्य गिरफ्तार किए गए साथी भी पहुंचे हुए थे. अब सवाल उठ रह है कि वहां किस तरीके से कैसे दीपक की हत्या हुई? यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, इस पूरे मामले पर नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.