सीवान: बिजली के करंट की चपेट में आने से मंगलवार (4 जुलाई) को एक कांवरिया की मौत हो गई. कांवरियों का जत्था सीवान के बाबा महेंद्रानाथ जा रहा था. इस दौरान गांव में ही डीजे लदे ट्रैक्टर पर युवक खड़ा था. इसके चलते वह करंट के संपर्क में आ गया. युवक को लोग सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) लेकर गए जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र स्थित गाजियापुर गांव की है.


मृतक की पहचान गाजियापुर गांव निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि नीतीश अपने साथी कांवरियों के साथ बाबा महेंद्रानाथ धाम जाने के लिए गांव से निकला थे. नीतीश डीजे लदे ट्रैक्टर पर खड़ा होकर भक्ति गानों पर झूम रहा था. इसी दौरान गांव में ही बिजली के तार की चपेट में आ गया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया.


घटना के बाद परिजनों में मची चीख-पुकार


घटना के बाद मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर चले गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीवान नगर थाने की पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल लाया. शाम में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई.


गौरतलब हो कि चार जुलाई से श्रावण महीने की शुरुआत हुई है. ऐसे में कांवरियों का जत्था झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम में जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में जाता है. बाबा धाम जाने से पहले कांवरिया सीवान के सिसवन प्रखंड स्थित महेंद्रानाथ धाम पहुंचकर शिव का जलाभिषेक करते हैं. इसके बाद देवघर रवाना होते हैं. गाजे-बाजे और डीजे की धुन के साथ भक्त महेंद्रानाथ धाम जा रहे थे. इसी दौरान मंगलवार को यह घटना हो गई. खुशी और भक्ति का माहौल गम में बदल गया.


यह भी पढ़ें- Sawan 2023: कांवर पर मां को बिठाकर सुल्तानगंज से चला देवघर, कलयुग में श्रवण बने बेटे ने बताई पीछे की कहानी