VIDEO: सीवान में नाजायज संबंध के आरोप में डॉ. दंपति ने जमकर काटा बवाल, चिकित्सा प्रभारी ने पत्रकारों से की गाली गलौज
Siwan News: मामला महादेवा ओपी थाना क्षेत्र का है. सीवान के एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि डॉक्टर दंपति के विवाद का मामला सामने आया है. वहीं, इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सीवान: जिले के बिंदुसार में शनिवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां दो डॉक्टरों के नाजायज संबंध के आरोप में जमकर बवाल (Siwan News) हुआ. बिंदुसार में स्थित डॉक्टर आरके आर्या की पत्नी डॉक्टर रीता राज ने क्लिनिक के बाहर जमकर हंगामा किया. डॉक्टर रीता राज ने बताया कि उनके पति का दूसरी महिला डॉक्टर से अवैध संबंध है. उनके पति करीब 6 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं. डॉक्टर रीता राज ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. वहीं, इस दौरान चिकित्सा प्रभारी की गुंडई देखने को मिली. लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश रंजन ने पत्रकारों के साथ गाली गलौज की.
'उनके घर मेरे पति का आना-जाना लगा रहता है'
डॉ. रीता ने बताया कि दूसरी महिला डॉ. पहले से तलाकशुदा है और उनके घर मेरे पति का आना-जाना लगा रहता है. जब मना किया जाता है तो बोलती हैं कि उसने उनके पति से शादी की है. शनिवार के दिन भी उस महिला डॉक्टर के घर पर उनके पति गए हुए थे. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो महिला डॉक्टर कहने लगी कि मैंने तुम्हारे पति से शादी की है. वहीं, डॉक्टर रीता के पति डॉक्टर आरके आर्या उनके साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद परेशान होकर डॉक्टर रीता राज घर से बाहर आकर हंगामा करने लगीं. डॉक्टर रीता राज और डॉक्टर आर्या की बेटी ने भी बताया कि महिला डॉक्टर हमेशा उनके घर आती है.
आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी- एसडीपीओ
वहीं, इस मामले को सुलझाने पहुंचे लकड़ी नवीगंज के चिकित्सा प्रभारी अपनी गुंडई दिखाते हुए पत्रकारों से भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे. लकड़ी नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश रंजन ने पत्रकारों पर दबंगई दिखाई. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महादेवा ओपी थाने की पुलिस ने चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेश रंजन को सदर अस्पताल लेकर पहुंची. रात भर महादेवा ओपी थाना में चिकित्सा प्रभारी को पुलिस ने बैठाया. इस मामले को लेकर सीवान के एसडीपीओ फिरोज आलम ने बताया कि डॉक्टर दंपति के विवाद का मामला सामने आया है. वहीं, पत्रकार के साथ भी विवाद की बात सामने आई थी, लेकिन अभी कोई आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मांझी प्रकरण पर CM को संतोष कुमार सुमन ने खूब सुनाया, कहा- नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो चुके हैं