सीवान: जिले में एक शख्स ने तीन लोगों पर रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में कुरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय की घटनास्थल पर ही मौत (Siwan News) हो गई. वहीं, गांव के दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. आरोपी शख्स नशे में धुत बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है. घटना सीवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है. मृतक का नाम दिनकर प्रसाद चौबे है, जो दरौली के गड़वार का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, आरोपी शख्स की पहचान सेमरा गांव के सतेंद्र राम के रूप में हुई है.


बीच-बचाव करने गए ग्रामीणों पर किया हमला


बताया जा रहा है कि कुरियर कंपनी का डिलीवरी बॉय बाइक से सामान की डिलीवरी करने जा रहा था. इस दौरान आरोपी शख्स ने उसके ऊपर रॉड से हमला कर दिया, जिसके बाद डिलीवरी बॉय जमीन पर गिर गया. इसके बाद भी आरोपी शख्स उस पर लगातार हमला करता रहा. इससे डिलीवरी बॉय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बीच-बचाव करने गए गांव के लोगों पर भी शख्स ने हमला कर दिया, जिससे गांव के दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए.


आरोपी शख्स को लोगों ने खंबे में बांध दिया था


लोगों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी शख्स को पकड़ कर खंबे में रस्सी से बांध दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया और थाना लेकर चली गई. पुलिस पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है. वहीं, सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी शख्स को कुछ लोग बता रहे हैं कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. शराब के नशे में होने की भी सूचना मिल रही है. मेडिकल जांच के बाद ही उसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मांझी की पार्टी के 5 सीट वाले बयान पर JDU ने दिया जवाब, कहा- 'अभी पॉलिटिकल एक्सरसाइज...'