सीवान: बिहार में शराबबंदी है लेकिन चोरी छुपे पीने वाले इसका सेवन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला बिहार के सीवान का है. सीवान में एक शख्स ने शराब पी उसके बाद घंटों सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा. उसे पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन कुछ देर तक इस हाईवोल्टेज ड्रामा से पुलिस को भी पकड़ने में मशक्कत करनी पड़ी. पूरी घटना सीवान शहर के शांति वट वृक्ष के आगे संतोषी माता मंदिर के पास की है. यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है.
शराबी इतने नशे में था कि वो बार-बार पुलिस से उलझ रहा था और अनाप-शनाप बोल रहा था. हाईवोल्टेज ड्रामा कैमरे में कैद हो गया. अंत में बहुत मशक्कत के बाद शराबी को पुलिस अपने साथ जीप में बिठाकर थाने लेकर चली गई. हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाला शराबी राजेंद्र नगर मोहल्ले का गोविंद सोनी बताया जा रहा है. वह शिवनाथ सोनी का पुत्र है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे शराब के नशे में धुत शख्स पुलिस से भी उलझ रहा है. अकेले उसे पकड़ने के लिए चार से पांच पुलिस के जवान लगे हैं. इसके बाद जाकर उसे पकड़कर जीप में बैठाया जा सका.
यह भी पढ़ें- Crime News: आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शाम में खाना खाकर घर से निकला था, अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला शव
सीवान में शराबबंदी का कोई असर नहीं
बता दें कि आज ही सीवान से एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहा था कि एक शख्स बाइक पर शराब सप्लाई का बोर्ड लगाकर घूम रहा है. बाइक पर चारों तरफ से एक बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा है- 'बलिया से दरौली दारू सप्लाइ थोक एवं खुदरा विक्रेता'. ऐसा लग रहा है कि बिहार के सीवान में शराबबंदी का कोई असर नहीं है. कोई शराब पीकर बीच सड़क पर हंगामा कर रहा है तो कोई शराबबंदी वाले बिहार में शराब बेचने का प्रचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Crime News: आरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शाम में खाना खाकर घर से निकला था, अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला शव