Siwan News: एकता इंडोर स्टेडियम खंडहर में तब्दील, नहीं होगा जीर्णोद्धार तो 15 अगस्त को सचिव करेंगे आत्मदाह
इंडोर स्टेडियम के सचिव सैयद माज अरफी ने कई बार डीएम से लेकर मंत्री तक लिखित आवेदन दिए, लेकिन जीर्णोद्धार नहीं हो सका. स्टेडियम के बंद होने से जिले के खिलाड़ियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
सिवान: शहर के एकता इंडोर स्टेडियम की हालत दयनीय है. स्टेडियम की दीवारें टूट कर गिर रही हैं. कभी खिलाड़ियों और कई कार्यक्रमों से गुलजार रहने वाला स्टेडियम अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. इसके जीर्णोद्धार के लिए लगातार कई सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि आगे आएं, लेकिन इसका जीर्णोद्धार अब तक नहीं हो सका.
इसके जीर्णोद्धार को लेकर भाजपा नेता और इंडोर स्टेडियम के सचिव सैयद माज अरफी ने कई बार जिलाधिकारी से लेकर मंत्री तक लिखित आवेदन दिए, लेकिन अब तक इसका जीर्णोद्धार नहीं हो सका. सैयद माज अर्फी ने कहा कि अब अगर जिला प्रशासन इसके जीर्णोद्धार के लिए आगे नहीं आता है तो आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे आत्मदाह करेंगे.
स्टेडियम की दीवारें और छत जर्जर
एकता इंडोर स्टेडियम में खेल के अलावा शादी समारोह और पार्टी के आयोजन भी होते रहे हैं. इससे सरकारी कोष में अच्छी खासी राशि भी जमा होती रही है. इसकी जांच के लिए डीएम ने एक टीम भी गठित की थी, जिसमे जांच में यह पाया कि स्टेडियम के आगे वाले भाग की दीवारें और छत सही हालत में नहीं हैं, इसलिए इसे बंद करने का आदेश दे दिया गया. तब से यह पार्टी-शादी आदि के बुकिंग के लिए भी बंद है. इससे सरकारी कोष को भी नुकसान हो रहा है.
प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगत रहे युवा
संघ के सदस्य जब भी इसके उद्धार की बात करते हैं तो यह कहकर टाल दिया जाता है कि इसमें कुछ जमीन का विवाद है. विवाद निपटने के बाद ही इसके जीर्णोद्धार के बारे में सोचा जाएगा. गौरतलब है कि भारत सरकार पूरे देश में युवाओं के लिए खेलो इंडिया अभियान चला रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता को देखकर तो यही लग रहा है कि सिवान के युवाओं पर फिलहाल तो किसी का ध्यान नहीं है.
तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि वर्ष 1998 में इस स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव ने इसका उद्घाटन किया था. उस कार्यक्रम में कई मंत्री के साथ विधायक भी उपस्थित थे. इस स्टेडियम में कई राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन टूर्नामेंट भी हुए. एकता इंडोर स्टेडियम में कई तरह के खेल जैसे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स, स्नूकर, कैरम, वॉलीबॉल आदि खेल होते रहे हैं. स्टेडियम के बंद होने से जिले के होनहार खिलाड़ियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Siwan News: रात में फेसबुक लाइव आकर बोला- मेरी हत्या हो जाएगी, भाई बदला जरूर लेना, सुबह मिली युवक की लाश