सीवान: बिहार के सीवान में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी और डंडे चले. घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हुआ है. घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सिवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है.
एक घायल को दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती ले गए
बताया गया कि इलाज़ के क्रम में एक घायल को सदर अस्पताल से दूसरे पक्ष के लोग जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाकर लेकर चले गए. घायलों में एक पक्ष से गोपालगंज के मटिहानी गांव निवासी सतेंद्र यादव, सीवान के हुसैनगंज के गोपालपुर गांव निवासी बलिस्टर यादव हैं. दूसरे पक्ष के छोटे लाल यादव शामिल हैं. बलिस्टर यादव के रिश्तेदार सतेंद्र यादव गोपालगंज से सीवान मिलने आए थे. जब बलिस्टर सरसों के खेत में काम कर रहे थे तभी उनके पाटीदार किसी भूमि विवाद को लेकर हाथ में लाठी डंडे से लैस हो कर खेत में पहुंच गए.
खेत रणक्षेत्र में बदला
उधर, इस दौरान गाली गलौज और कहासुनी होने लगी जिसके बाद खेत रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और एक दूसरे पर लाठी डंडे से वार किया जाने लगा. मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे बलिस्टर यादव के रिश्तेदार सतेंद्र यादव के ऊपर भी लाठी डंडे से हमला कर दिया गया. जिससे सतेंद्र यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से मामले को शांत कराया गया. इस घटना में घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सत्येंद्र यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस कर रही छानबीन
दूसरे पक्ष से घायल छोटेलाल यादव को एक पक्ष के लोगों ने सदर अस्पताल से ही जबर्दस्ती स्कॉर्पियो में बिठाकर लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि छह महीने पूर्व भी जमीनी विवाद को लेकर इन दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. फिलहाल पुलिस घायलों के बयान के आधार पर घटना की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Manish Kashyap FIR: मनीष कश्यप की हो गई गिरफ्तारी? बिहार पुलिस ने पोस्ट कर बताई सच्चाई, अब एक और मामला दर्ज