सीवान: महाराजगंज में बुधवार की रात दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं दोनों ओर से पांच लोग भी घायल भी हो गए. नाली बहाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि यह जान पर बन आई. घटना महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार नोनियाडीह की है. बुधवार की देर शाम दो पटीदारों में लड़ाई हुई थी. देखते-देखते चाकूबाजी हुई और इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए जिसमें से एक की मौत हो गई.


पुरानी बाजार निवासी दो ओमप्रकाश पटवा और मुन्ना पटवा के बीच बुधवार की रात करीब 8:30 बजे नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ. देखते देखते मामला मारपीट शुरू हो गई. लाठी डंडे से हमले हुए. चाकूबाजी भी हुई. घटना के वक्त पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. जिसे जो भी मिला वह लेकर एक दूसरे पर हमला करता दिखा. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को फल के ठेला पर रखकर महाराजगंज पीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के क्रम में ओमप्रकाश पटवा के पुत्र धर्मेंद्र पटवा की मौत हो गई.


घायलों में दो लोग रेफर किए गए पटना


गंभीर रूप से घायलों की पहचान ओमप्रकाश पटवा के पुत्र जयकुमार पटवा (24 साल), लक्की पटवा (26 साल) और श्याम पटवा (28 साल) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से स्व. कन्हैया पटवा का पुत्र मुन्ना पटवा (32 साल) और अर्चना कुमारी (25 साल) घायल हैं. डॉक्टर ने श्याम पटवा और लक्की पटवा की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.


आक्रोश देख भागे डॉक्टर


इधर, ग्रामीणों का आक्रोश देख पीएचसी के डॉक्टर भाग गए. जेनरेटर ऑपरेटरों ने घायलों को मरहम पट्टी की, जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर पीएचसी में तोड़फोड़ की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. महाराजगंज थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Dengue News: बिहार में जानलेवा हुआ डेंगू, घर में करें ये छोटे उपाय और इस बीमारी से बचिए, पढ़ें अपने काम की खबर