सिवानः बड़हरिया से विधायक बच्चा पांडेय और पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय पर 50 लाख की चोरी का आरोप लगा है. इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. खास बात है कि यह आरोप उनके चचेरे भाई ने लगाया है. इस संबंध में दरौली थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था. दरौली थाना क्षेत्र के नेतवार गांव निवासी अवशेश्वर पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय ने वर्तमान विधायक बच्चा पांडेय और वर्तमान एमएलसी टुन्ना पांडेय पर घर में घुसकर 50 लाख की चोरी का आरोप लगाया है.


राकेश पांडेय ने दरौली थाना को दिए आवेदन में बताया कि वे बिहार से बाहर जॉब करते हैं. पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय और बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय उनके चचेरे भाई लगते हैं. दोनों का घर एक ही बाउंड्री के अंदर है. टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं. राकेश पांडेय ने बताया कि उनके घर के सभी सदस्य बाहर रहते है. राकेश पांडेय ने बताया कि उनकी बहन किरण देवी जिनकी शादी नौतन थाना क्षेत्र के बिगहि गांव में हुई है.


यह भी पढ़ें- बिहार में लागू शराबबंदी कानून की BJP नेता सुशील कुमार मोदी की सराहना, जानें क्यों की इस्लामिक देशों की तारीफ


वे अनाज बंटवाने के लिए गांव आईं तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ हैं और घर से सभी कीमती सामान की चोरी हो गई है. राकेश ने बताया कि इस घटना की जानकारी के बाद वे सिवान आएं लेकिन टुन्ना पांडेय और बच्चा पांडेय के डर के कारण घर नहीं जा पाया. उन्होंने बताया कि बहन से पता चला कि बेटी की शादी के लिए रखे गहने, परिवार के सदस्यों के गहने, इसके साथ ही कीमती सामान की चोरी हो गई है. घर में रखे बक्शे को तोड़कर उसका सारा सामान लूट लिया गया है. कुल मिलाकर करीब 50 लाख की चोरी हुई है. कागजात की भी चोरी का आरोप लगा है. राकेश पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए टुन्ना पांडेय के द्वारा एक सुपारी किलर को तीन लाख रुपये भी दिए गए हैं.


टुन्ना पांडेय ने आरोपों को किया खारिज


वहीं इस मामले पर जब पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आरोप गलत है. विरोधियों के द्वारा साजिश कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राकेश पांडेय को विरोधियों ने अपने साथ मिलाया है और किसी घटना को अंजाम देकर उन्हें फंसाया जा सकता है. टुन्ना पांडेय ने कहा कि उन्हें प्रशासन पर पूरा भरोसा है.


यह भी पढ़ें- King Mahendra Story: कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं, घर की गरीबी देख गांव छोड़ा, मुंबई गए तो ‘किंग’ बनकर लौटे महेंद्र