(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan News: JDU के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह अब CM नीतीश कुमार के खिलाफ ही देंगे धरना, जानें मामला
पूर्व विधायक ने शुक्रवार को अपने निजी आवास तरवारा में मीडिया के सामने उन्होंने यह बयान दिया है. श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि दो दिनों में वह दो दिनों में ही CM नीतीश कुमार से मिलेंगे.
सिवान: जिले के बड़हरिया के चर्चित पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी श्यामबहादुर सिंह (Shyambahadur Singh) अब सरकार (Bihar Government) के खिलाफ ही धरना देंगे. शुक्रवार को अपने निजी आवास तरवारा में मीडिया के सामने उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है. इस बयान के साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से एक मांग की है. श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि दो दिनों में वह सिवान की दाहा नदी पुल मामले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलेंगे. मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो धरना देंगे.
सिवान के दाहा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त
दरअसल, सिवान का लाइफलाइन कहा जाने वाला दाहा नदी पर बना पुल डैमेज हो चुका है. इसकी वजह से जिला प्रशासन ने आवाजाही पर रोक लगा दिया है. पुल के एक तरफ का हिस्सा नीचे की तरफ झुक गया है. बताया जाता है कि पुल को बने अभी 10 साल भी नहीं हुआ और पुल क्षतिग्रस्त हो गया. इसको लेकर सिवान के लोग भी काफी आक्रोशित हैं. कहा जा रहा कि जल्द इस ओर पहल नहीं की गई तो लोग उग्र हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: एक-दो नहीं, सिवान में महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, तीन बेटी और दो बेटे, सभी स्वस्थ
JDU विधायक रहते हुए भी दे चुके हैं धरना
बता दें कि श्यामबहादुर सिंह पहले भी विधायक रहते हुए कई बार जनता के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ तरवारा थाने का भी घेराव कर आंदोलन कर चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि पूर्व विधायक के इस बयान के बाद दाहा नदी पर बने पुल को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है. या फिर नीतीश कुमार से बातचीत के बाद क्या पहल होती है. गौरतलब हो कि श्यामबहादुर नीतीश कुमार के खास और करीबी माने जाते हैं. डांस का वीडियो सामने आने के बाद काफी चर्चा में आए थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: दिन में साफ रहेगा मौसम, रात में बढ़ेगी ठंड, अभी और गिरेगा तापमान, जानें बिहार के मौसम का हाल