Bihar News: पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, नगर थाने में शिकायत कर प्रशासन को दी सूचना
Siwan News: मामला नगर थाना का है. धमकी मिलने के बाद पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने थाने में आवेदन दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
![Bihar News: पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, नगर थाने में शिकायत कर प्रशासन को दी सूचना Siwan News Former minister Vikram Kunwar received death threat over phone ann Bihar News: पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, नगर थाने में शिकायत कर प्रशासन को दी सूचना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/2843a1bcc284440ae6ee5b5a28bc8ade1693750568935624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: जिले के रघुनाथपुर से पूर्व विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर (Vikram Kunwar) को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इसको लेकर विक्रम कुंवर ने रविवार को नगर थाना में आवेदन दिया है. पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने नगर थाने में आवेदन देकर मामले की तहकीकात कराने की मांग की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को भी इसकी जानकारी फोन पर दी है. वहीं, इस मामले को लेकर नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने कहा कि पूर्व मंत्री विक्रम कुमार का आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
'जान से मार देंगे या मरवा देंगे'
पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने दिए आवेदन में बताया है कि वो कई बार रघुनाथपुर क्षेत्र से विधायक तथा बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आज दिनांक 03 सितंबर 2022 को 2 बजकर 21 मिनट पर मेरे मोबाइल नंबर 993403.... पर 9334383038 नंबर से फोन आया. फोन उठाने पर उधर से गाली देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. भद्दी-भद्दी गाली दे रहा था. गाली देते हुए फोन करने वाले ने कहा कि बहुत बड़ा नेता बन रहे हो. भ्रष्टाचार की बात करते हो, भ्रष्टाचार का मुद्दा न्यूज में बोलते हो. तुम्हें जान से मार देंगे या मरवा देंगे. सुधर जाओ वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो.
चार दिन पहले हुआ था एक ऑडियो वायरल
बता दें कि करीब चार दिन पहले पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर का एक मामला सामने आया था. मामला 2022 का था, जिसमें आरोप लगा था कि उन्होंने एक ठेकेदार पर काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसके विरोध में अपने लेटर पैड के माध्यम से शिकायत की थी. आरोप है कि इस मामलें में दो लाख रुपए मिलने पर शिकायत को रफा दफा कर दिया गया था. इस मामले में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. वहीं, पूर्व मंत्री ने इस आरोप को गलत बताते हुए सीवान नगर परिषद की एक वार्ड सदस्य के पति प्रिंस उपाध्याय की यह करतूत बताई थी. उन्होंने कहा था कि ये ऑडियो प्रिंस उपाध्याय का है और उन्होंने ही ये रुपये लिए होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)