Siwan News: कोर्ट से जमानत खारिज होते ही फरार हो गए चार आरोपी, रंगदारी और छेड़खानी के मामले में बंद थे सभी
चारों आरोपियों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत की अर्जी दाखिल कराई थी. मंगलवार को सभी कोर्ट में आए थे. यहां से उन्हें जमानत नहीं मिली थी.
सिवान: बिहार के सिवान जिले के सीजीएम कोर्ट से मंगलवार की शाम छेड़खानी और रंगदारी से जुड़े मामले में चार अभियुक्त फरार हो गए. पुलिस दबिश के कारण चारों अभियुक्तों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंद्राणी किस्कू की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. पवन सिंह, मुन्ना सिंह, उपेंद्र सिंह और प्रिंस सिंह ने सरेंडर के साथ ही खुद को इस मामले में निर्दोष बताते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत की अर्जी दाखिल कराई थी. मंगलवार को सभी कोर्ट में आए थे. कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली थी.
बताया जाता है कि जमानत की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को गंभीर से देखते हुए न्यायधीश ने जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया और सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दे दिया. इसके बाद अभियुक्तों ने ऐसा कर दिया कि पुलिस के भी होश उड़ गए. न्यायधीश के द्वारा याचिका खारिज होने के बाद सभी अभियुक्तों को पुलिस सुरक्षा में सौंप दिया गया. इसके बाद सभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गया में बैंक मैनेजर के घर डकैती, पिस्टल दिखाकर लूटे गहने और नकद, महिला की हिम्मत से पकड़ा गया एक बदमाश
अभियुक्तों के फरार होने से पुलिस के छूटे पसीने
इधर, सभी अभियुक्तों के पुलिस कस्टडी के फरार होने के बाद पुलिस के पसीने छूटने शुरू हो गए हैं. न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गई. कोर्ट परिसर से चारों अभियुक्तों के भाग जाने के बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने अभियुक्तों की काफी खोजबीन की लेकिन देर शाम तक किसी का पता नहीं चला. इस घटना से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिवान की पुलिस कितनी सजग है.