Bihar News: गोपालगंज के एक युवक को सीवान के कसाई मोहल्ला में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. घटना 12 सितंबर की रात की है. एक युवक को गांजा चोरी करने के आरोप में बंधक बना लिया गया और उसके हाथ की उंगलियों को काट दिया गया. पीड़ित युवक की पहचान गोपालगंज के फुलवरिया थाने के कोयलादेवा गांव निवासी सुबास गोश्वामी के रूप में की गई है. सुबास के अनुसार, उसने कसाई मोहल्ला के चरखा बाबा के यहां से गांजा चुराया और उसे बाजार में बेच दिया था.
आरोप है कि सुबास को चोरी के आरोप में पकड़ा गया और उसके चार उंगलियों समेत कलाई के कुछ हिस्से को धारदार हथियार से काट दिया गया. घटना के बाद, सुबास को बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से शुक्रवार को उसे घर भेज दिया गया.
पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद
पीड़ित युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और इलाज के लिए भी उनके पास पैसों की कमी है. पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. पीड़ित के परिवार ने इस घटना का वीडियो वायरल कर सीवान की पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन और मानवाधिकार संगठनों से भी मदद की अपील की है, ताकि पीड़ित युवक को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सीवान की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने पीड़ित के परिवार से संपर्क साधा है और मामले की जांच को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar School News: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, नालंदा में 99 निजी स्कूलों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई शुरू