सिवानः बिहार के सिवान में चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में अभी डीएम या एसपी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. रिपोर्ट का इंतजार करना होगा. दरअसल, यह घटना गुठनी प्रखंड के बेलौरी और बेलौर गांव की है. परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. बेलौरी गांव में तीन और बेलौर गांव में एक शख्स की मौत हुई है. घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.


मृतकों की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी केदार चौधरी के पुत्र शिवजी यादव, बेलौरी गांव निवासी मोहन राम के पुत्र मनोज राम, राम राज्य राम के पुत्र दुखरन राम और गफूर मियां के पुत्र अनवर मियां के रूप में हुई है. घटना के बाद सोमवार को मामले की जांच के लिए सिवान एसपी अभिनव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, एसआईटी टीम के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची है.


वहीं इस मामले में सिवान एसपी अभिनव कुमार से जब फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सभी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत का कारण क्या है. फिलहाल इस बिंदु पर जांच की जा रही है. सबका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Model Mona Roy Murder: मोना राय की हत्या का राज खुला, शूटर ने बताए नाम, अब पटना के बिल्डर की पत्नी की तलाश


देर शाम नशे में थे, सुबह मृत पड़े थे


परिजनों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अनवर अंसारी लकड़ी की दुकान पर मजदूरी करता था. वहीं दुखरन राम और मनोज राम भी मजदूरी करता है. अनवर के परिजनों ने बताया कि वो देर शाम काम से वापस घर आया और खाना खाकर सो गया. सुबह परिजनों ने मृत अवस्था में देखा. वहीं अन्य दो मृतक दुखरन राम और मनोज राम के परिजनों ने बताया कि रात में ये दोनों शराब के नशे में थे और घर आने के बाद सो गए. सुबह जब जगाया गया तो मृत पड़े थे.



यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में सन्नी देओल और प्रियंका चोपड़ा के ‘बेटे’ ने दी परीक्षा, सवाल से बच्चा घबराया तो उत्तर से शिक्षक