सीवान: बिहार के सीवान जिला में दाहा नदी की तेज धार ने नदी के किनारे स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम पर कहर बरपाया है. तेज धार की वजह से रातोंरात गोदाम में रखा पांच लाख रुपये के टेंट के सामान पानी में बह गया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद से लोग आश्चर्यचकित हैं. बताया जाता है कि जिले के नगर थाना इलाके में दाहा नदी के किनारे मुंगेर टेंट हाउस का किराए का गोदाम है, जहां रोज की तरह टेंट का सामान रखा हुआ था.


गोदाम देखकर दंग रह गए मालिक


हालांकि, शनिवार की सुबह जब लोग उठे तो देखा कि नदी के किनारे बना दीवार और टेंट हाउस का अधिकांश सामान गायब था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने टेंट हाउस के संचालक को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और गोदाम की स्थिति देखकर दंग रह गए. इस मामले पर टेंट हाउस के संचालक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि हमेशा की तरह नदी किनारे स्थित किराए के गोदाम में टेंट का सारा सामान रखा हुआ था. 


अपने ही परिवार को साधने में जुटे तेज प्रताप! उपचुनाव में हार के बाद शुरू हुआ पोस्टर वार, तेजस्वी को दिया 'ज्ञान'


इसी बीच रात में अचनाक आई नदी की तेज धार गोदाम की दीवार सहित पांच लाख रुपए के टेंट का सामान अपने साथ बहा ले गई. बता दें कि दाहा नदी के किनारे छठ के अवसर पर लाखों की संख्या में छठ व्रती पूजा अर्चना करती हैं. लेकिन इस साल अन्य सालों की अपेक्षा नदी का जलस्तर काफी ज्यादा है. वहीं, धारा काफी वेग से बह रही है. ऐसे में छठ पूजा के दौरान व्रतियों को सावधानी बरतनी होगी.


अतिक्रमण कर बनाए गए हैं कई घर


ज्ञात हो कि, दाहा नदी के किनारे अतिक्रमण कर कई घर बनाए गए हैं. जो बड़े हादसे को दावत देते हैं. इस मामले पर जिला प्रशासन हमेशा नदी का सर्वे कराने की बात तो करता है, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है. ऐसा प्रतीत होता है कि, प्रशासन किसी बड़े हादसा के इंतज़ार में बैठा है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: समस्तीपुर में दो आर्मी जवान समेत चार की मौत, पांच इलाजरत, जहरीली शराब से घटना की आशंका


Bihar Politics: BJP ने फिर बताई JDU की 'हैसियत', बीजेपी की वजह से ही उपचुनाव में जीतने का किया दावा