Siwan News: सीवान में दबंगों ने दूल्हे और बारातियों से की जमकर मारपीट, गाड़ी में रखे दुल्हन के गहने लेकर हुए फरार
Bihar Crime: सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार की घटना है. लूटपाट के बाद पीड़ित पक्ष के लोग थाना पहुंचे और वहां जमकर बवाल किया.
सीवान: बिहार के सीवान में बारात लेकर जा रहे दूल्हे और बारातियों से कुछ दबंगों ने मारपीट और लूट की है. बताया गया कि स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने बारातियों और दूल्हे को घेर कर इस घटना को अंजाम दिया है. दूल्हे ने दबंगों पर बारात में ले जा रहे गहना, नगद रुपये लूटने और मारपीट का आरोप लगाया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीरादेई थाना पर बवाल मचाया. घटना शनिवार को सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में घटी है.
दुल्हन के गहने लूट लिए
बताया जा रहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामापाली गांव निवासी नईमुद्दीन अहमद के पोते की बारात रामापाली से भरथुई के लिए जा रही थी. इस दौरान रास्ते में जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के पास सड़क किनारे पहले से खड़ी दो स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने पहले दूल्हे की गाड़ी रुकवाई फिर दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे और दूल्हे की गाड़ी में रखे दुल्हन के गहने लूट कर फरार हो गए. बारात में शामिल दूसरी गाड़ी में मौजूद बारातियों ने जब इस घटना का विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
पुलिस में मामला दर्ज
उधर, घटना के बाद बारातियों ने जीरादेई थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ. दूल्हे के दादा नईमुद्दीन अहमद ने थाना में लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों पर मारपीट और लूट करने का आरोप लगाया है. वहीं सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. घटना की जांच की जा रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.