Siwan News: फोन बना काल! सीवान में मोबाइल पर बात करते करते धड़ाम से कुएं में गिरा किशोर, मौत से मचा कोहराम
Bihar News: घटना रविवार रात की है. रघुनाथपुर बाजार के रहने वाले 17 साल का राहुल रात को किसी से फोन पर बात कर रहा था, लेकिन किससे इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.
सीवान: बिहार के सीवान में एक नाबालिग लड़के की कुएं में गिरकर मौत हो गई. बताया गया कि 17 साल का किशोर फोन पर किसी से बात कर रहा था. कॉल में इतना मशगूल था कि सामने उसे कुआं नहीं दिखा. बात करते करते वह सीधा कुएं में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. मामला रघुनाथपुर बाजार का है. रविवार की रात ये घटना घटी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि किशोर किस से बात कर रहा था इस बात की जांच की जा रही है.
फोन के कारण मौत
मृतक की पहचान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हरे राम यादव के पुत्र 17 साल के राहुल के रूप में हुई है. बताया गया कि रविवार की रात सभी लोग एक साथ खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक घर से फोन से बात करते हुए राहुल घर के बाहर निकला और दरवाजे के सामने बने कुंए में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही सीवान सदर अस्पताल पहुंचे समाजसेवी नीवास यादव ने बताया कि रघुनाथपुर बाजार निवासी हरे राम यादव का पुत्र राहुल यादव घर से खाना खाकर फोन से बात करते हुए घर से बाहर निकला. फोन में इतना व्यस्त हो गया कि उसे सामने कुआं नही दिखा और वह कुएं में जाकर गिर गया.
किशोर सोने नहीं पहुंचा तो ढूंढने लगे परिजन
उधर, जब आधे घंटे बाद उसके घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो हड़कंप मच गया. देखते ही देखते गांव के लोग इकट्ठा हो गए. तब किसी ने टॉर्च जला कर कुंए में देखा तो उपर राहुल यादव का शव तैरता दिखा. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह मृतक के शव को बाहर निकाला गया और सीवान सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच के बाद मामला पूरी तरह होगा स्पष्ट
रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि बीती देर रात एक युवक घर से फोन पर बात करते हुए निकला और पास ही के कुंए में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वह किस से बात कर रहा था यह पता नहीं चल सका है. कॉल जांच के बाद पता चलेगा. आशंका जताई जा रही कि मामला आत्महत्या का भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हमको मर जाना कबूल है, बीजेपी के साथ जाना नहीं', CM नीतीश ने कहा- सब बोगस बात है