सिवानः जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र स्थित स्टेट हाईवे-73 पर पोस्ट ऑफिस के समीप एक एटीएम काटकर लाखों रुपये की चोरी हो गई है. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. एटीएम से कुल कितने रुपयों की लूट की गई है इसकी स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. शनिवार की शाम ही इंडिया वन की एटीएम में 21 लाख रुपये डाले गए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.


इस पूरे मामले में बताया जाता है कि रविवार की सुबह लोगों ने देखा कि एटीएम का गेट टूटा हुआ है. इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने कहा- असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की सोच घटिया, अख्तरुल ईमान पर कार्रवाई हो


जीबी नगर तरवारा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इंडिया वन एटीएम में चोरी हुई है. सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुटे हैं. कहा कि एटीएम के कर्मियों से पता चला है कि शनिवार को 21 लाख रुपये डाले गए थे. कितने रुपयों की चोरी हुई है ये जांच के बाद पता चल पाएगा.


पहले भी हो चुकी है एटीएम में चोरी


बता दें कि तीन महीने पहले भी जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के फकरुद्दीनपुर बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम का ही शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरों ने गैस कटर से शटर काटकर दो लाख 33 हजार की चोरी की थी. इस दौरान चोर सीसीटीवी और डीवीआर मॉडम भी साथ ले गए थे.



ये भी पढ़ें- Bihar News: लव मैरिज के बाद भी 'पहले वाले' को नहीं भूल पा रही थी पत्नी, हत्या करवाने के लिए नहीं थे पैसे तो अपनाया ये ‘फंडा’