सिवानः हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में बुधवार की रात एक इनोवा कार ने एएसआई को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही 50 वर्षीय एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत (ASI Surendra Kumar Gahlot) की मौत हो गई. एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत हुसैनगंज थाने में तैनात थे. बुधवार की रात करीब 11.30 बजे गश्ती के दौरान इनोवा कार के चालक ने रौंदा और कुछ दूर तक एएसआई को घसीटता हुआ लेकर चला गया.
इस घटना को लेकर गांव के लोगों ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे के करीब एक इनोवा कार तेजी से जा रही थी. पुलिस को शराब होने का शक हुआ. उसे जैसे ही एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत ने रोकना चाहा तो इनोवा के चालक ने एएसआई को रौंद दिया. पुलिस गाड़ी का पीछा करने लगी जिसके बाद आगे जाकर इनोवा कार एक पुल के नजदीक जाकर टकरा गई और खाई में गिर गई. उसमें सवार लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. लोगों का कहना है कि इनोवा कार में शराब की बोतलें दिखी हैं. आनन-फानन में एएसआई को सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: अवैध संबंध में बेटा बन रहा था बाधा तो महिला ने रास्ते से ही जिगर के टुकड़े को हटाया, उठाया खौफनाक कदम
नालंदा के रहने वाले थे सुरेंद्र कुमार गहलोत
घटना के बाद परिजन और पुलिस के वरीय अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत नालंदा जिले के रहने वाले थे. इधर कई वर्षों से सिवान के अलग-अलग थानों में वो सेवा दे चुके थे. घटना के बाद पुलिस इनोवा कार के मालिक का पता लगाने में जुटी है. गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारी की जा रही है. सभी तरह की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन शव को लेकर नालंदा स्थित अपने पैतृक गांव जाएंगे. वहीं, एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से देर शाम पटना पहुंचे लालू प्रसाद, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कहा- 'माटी के लाल' का स्वागत है