Siwan News: सीवान के चर्चित खान ब्रदर्स (Khan Brothers) की सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) की पार्टी में बुधवार (15 जनवरी, 2025) को एंट्री हो गई. अयूब खान (Ayub Khan) और रईस खान (Rais Khan) ने चिराग पासवान की पार्टी का दामन थामा. साथ ही अयूब खान के बेटे सैफ खान (Saif Khan) को भी पार्टी में शामिल कराया गया.
इस मौके पर सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के सहुली मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान खुद पहुंचे थे. खान ब्रदर्स ने चिराग पासवान का जमकर स्वागत किया. चिराग को फूल-माला पहनाया गया.
जिसे पार्टी में शामिल कराया उन पर आपराधिक मामले दर्ज
जिस खान ब्रदर्स की एलजेपी रामविलास में एंट्री हुई है उन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अयूब खान पर एक चर्चित ट्रिपल हत्याकांड का मामला दर्ज है जिस पर अभी वो जमानत पर है. वहीं रईस खान पर भी कई मामले दर्ज हैं. वो जेल तक जा चुका है. अभी जमानत पर है. अयूब खान के बेटे सैफ खान ने भी पार्टी की सदस्यता ली. हालांकि उस पर किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
कौन है खान ब्रदर्स?
खान ब्रदर्स के दोनों भाई अयूब खान और रईस खान सीवान और आसपास के जिलों के लिए एक चर्चित चेहरे हैं. पिछली बार एमएलसी के चुनाव में मोहम्मद रईस खान ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस वक्त बीजेपी तीसरे नंबर पर चली गई थी और रईस खान को दूसरा स्थान मिला था. चुनाव के बाद गांव (ग्यासपुर) लौटते वक्त रईस खान के काफिले पर गोलीबारी हुई थी. रईस खान के पिता कमरुल हक खान बिहार पुलिस के जवान थे. कुछ साल पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था.
क्या बोले चिराग पासवान?
इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि उपचुनाव में बिहार की चार सीटों पर एनडीए का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. ठीक उसी तरह आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में भी रिजल्ट एनडीए के पक्ष में होगा. चिराग पासवान ने मंच से कहा कि हमारी पार्टी दबे कुचलों, शोषितों और वंचितों की पार्टी है. हम वादा करते हैं कि जिस तरीके से हमारा नारा है 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' उसका जो विजन है उसी विजन के तहत आप सभी लोगों को हक दिलाने का भी काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले NDA को 'हिलाने' की तैयारी? पशुपति पारस को लेकर लालू यादव ने दिया बड़ा बयान