सीवान: बिहार के सीवान में शनिवार की देर रात पुलिस को देख कर भाग रहे एक शराब तस्कर को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इसके बाद घटनास्थल पर ही शराब तस्कर की मौत हो गई है. घटना सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर के समीप की है. घटना में अभी शराब तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है.बाइक पर दो तस्कर शराब की डिलीवरी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस से भागने के क्रम में एक का एक्सीडेंट हो गया तो वहीं एक भागने में सफल रहा.


एक की मौत और एक फरार


बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए बाइक पर शराब लेकर जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस बाइक सवार दोनों शराब तस्करों की पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश में बाइक सवार शराब तस्कर सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही  मौत हो गई जबकि बाइक सवार दूसरा शराब तस्कर मौके से अपना बाइक लेकर भागने में सफल हो गया. घटना में मृतक शराब तस्कर के शव को नगर थाना की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर आई है.


शरीर में सेलो टेप लगाकर चिपकाई थी शराब


मृतक शराब तस्कर के शरीर से कई बोतल विदेशी शराब पाए गए हैं. शराब तस्कर शराब को अपने शरीर में सेलो टेप से बांधकर तस्करी के लिए लेकर जा रहा था. तभी इसकी भनक नगर थाना की पुलिस को लग गई. वहीं पुलिस को आते देख दोनों शराब तस्कर तेजी से अपना बाइक लेकर भागने लगे तभी यह घटना हो गई. इधर, हादसे के बाद सड़क पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े शराब तस्कर के जब शरीर की तलाशी ली गई तो उसके शरीर में सेलो टेप से चिपकी रखीं दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद हुए.


पुलिस ने दी घटनास्थल की जानकारी


नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि दो शराब तस्करों की शराब तस्करी करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस को देखकर तेज गति में दोनों बाइक सवार शराब तस्कर भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस उनका पीछा कर रही थी. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया. हादसे में एक तस्कर की मौत हो गई है जबकि दूसरा शराब तस्कर मौके से फरार हो गया है. मामले की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें- Merry Christmas: बिहार के नवादा के कैथोलिक चर्च में धूमधाम से मना क्रिसमस, लोगों ने कैंडल जलाकर यीशु मसीह से की प्रार्थना