सीवानः जिले के चर्चित खान ब्रदर्स (Khan Brothers) के संचालक व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Rais Khan) के तीन शूटरों के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. घटना रविवार की सुबह पांच बजे के आसपास की है. मुठभेड़ में तीनों शूटरों के पैर में पुलिस ने गोली मारी है. इसमें तीनों शूटर गंभीर रूप से घायल हो गए. मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं. इसका खुलासा लखनऊ कैंट ईस्ट की डीसीपी प्राची सिंह ने किया है.
रविवार को मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों रईस खान के आदमी हैं. गत महीने वांटेड वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर (Gorakh Thakur Murder) की हत्या की गई थी. इस घटना को इन्हीं लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Patna Terror Module: जलालुद्दीन और नूरुद्दीन से अहम राज उगलवाने में जुटीं एजेंसियां, PFI में मिली थी अलग-अलग भूमिका
तीनों शूटरों के बारे में कैसे पता चला?
डीसीपी का कहना है कि सूचना मिली थी कि बिहार के गैंगस्टर रईस खान के कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इस पर पुलिस ने तिराहे चौराहा कैंट थाना इलाके में इनका पीछा किया. पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए फायरिंग की. इसमे तीनों शूटरों के पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े.
घायलों में मुन्ना मियां, काशिफ और फैसल हैं. डीसीपी ने यह भी बताया है कि उन लोगों से पूछताछ में कुछ और भी खुलासे हुए हैं. उस पर पुलिस अपना काम कर रही है. बहुत जल्द खुलासा भी किया जाएगा. कहा कि ये पहले सीवान में किसी बड़े नेता के लिए काम करते थे और अब खान ब्रदर्स के रईस खान के लिए करते हैं.
कौन है खान ब्रदर्स का रईस खान?
मो. शहाबुद्दीन के बाद खान ब्रदर्स ने राजनीति में एंट्री की. निर्दलीय एमएलसी से चुनाव लड़ा. हालांकि जीत नहीं हो सकी. रईस खान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभी वह कुछ मामलों में जमानत पर है. खास कर रईस खान उस दिन ज्यादा सुर्खियों में आया जिस दिन उस पर एके-47 से हमला हुआ और सीवान के बाहुबली मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम आया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छपरा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 5 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका