Siwan News: शादी के 5 महीने बाद लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने दबा दिया गला
Bihar Crime News: लड़की के मायके वालों को ससुराल वालों ने कॉल पर उसकी मौत की जानकारी दी. मायके वालों ने कहा बेटी के गले पर निशान बने थे. ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या की है.
![Siwan News: शादी के 5 महीने बाद लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने दबा दिया गला Siwan News: Newly Married Death in suspicious Condition In-laws Accused of Dowry Murder ann Siwan News: शादी के 5 महीने बाद लड़की की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन बोले- दहेज के लिए ससुरालवालों ने दबा दिया गला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/d4741f287624cdeb1408090cbb60f2c61667285496479576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार के सीवान में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. लड़की के परिवार वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुरालवालों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या की है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग लड़की के आत्महत्या करने की बात कह रहे. घटना जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
25 साल की ललिता के हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा है
बताया जाता है कि महिला की शादी पांच महीने पहले हुई थी. लड़की की पहचान आकाश कुमार की पत्नी 25 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है. उसका पति ट्रक मैकेनिक का काम करता है. इधर, मायके वालों ने नव विवाहिता की हत्या का आरोप उसके पति, सास, ननद और ससुर पर लगाया है.
भाई बोला- अचानक मौत की खबर दी
मृतका के भाई विनय कुमार ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल के लोगों द्वारा उन्हें फोन किया गया कि आपकी बहन की तबीयत बहुत खराब है. इसके बाद हम लोग आनन-फानन में बहन को देखने निकल गए. वहीं जब रास्ते मे ही थे तो बोला गया कि आपकी बहन की मौत हो चुकी है. जब हमलोग घर पहुंचे तो देखा कि मेरी बहन का शव पड़ा हुआ है. उसके गले पर गहरे जख्म के निशान थे.
मई 2022 में हुई थी शादी
सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नवका टोला निवासी स्व. हरेंद्र पंडित की बेटी की शादी एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला गांव निवासी दिलीप पंडित के पुत्र आकाश कुमार के साथ 14 मई 2022 को हिन्दू रीति-रिवाज में संपन्न हुई थी. ललिता के भाई विनय कुमार के अनुसार उस समय एक स्प्लेंडर बाइक दहेज में तय हुई थी. बाद में लड़के वाले बुलेट बाइक मांगने लगे तो उन्हें बुलेट बाइक दिया गया था. इसके बाद भी लड़की को लगातार दहेज के लिए पड़ताडित किया जाता रहा.
पोस्टमार्टम रूम के बाहर दोनों पक्षों में हंगामा
नवविवाहिता की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे उसके शव को पोस्टमार्टम रूम के बाहर रखकर लड़की और लड़का दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. लड़की पक्ष का आरोप था कि उनके गैर मौजूदगी में शव का आनन-फानन में पोस्टमार्टम कराया जा रहा. उसकी गला दबाकर हत्या हुई है, लेकिन लड़के पक्ष फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं. इधर, घटना के संबंध में एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि लड़की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Arrah News: छठ पूजा के बाद आरा में दो पक्षों के बीच मारपीट, गोली लगने से एक शख्स की मौत, दो लोग जख्मी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)