Crime: जुल्फिकार अली भुट्टो के हत्यारोपित को NIA ने पकड़ा, रिमांड पर लेगी सीवान पुलिस, आतंकी संगठन से सांठगांठ का आरोप
NIA Arrested Leader Murder Accused: समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो की 16 सितंबर को हत्या हुई थी. कश्मीर में एनआईए ने पकड़ा है.
![Crime: जुल्फिकार अली भुट्टो के हत्यारोपित को NIA ने पकड़ा, रिमांड पर लेगी सीवान पुलिस, आतंकी संगठन से सांठगांठ का आरोप Siwan News: NIA Arrest Danish Khan Accused Of Samajwadi Leader Zulfikar Ali Bhutto ann Crime: जुल्फिकार अली भुट्टो के हत्यारोपित को NIA ने पकड़ा, रिमांड पर लेगी सीवान पुलिस, आतंकी संगठन से सांठगांठ का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/27dd4f69aeff0fc1227171125b19f22c1665657314988576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार के सीवान में दो साल पहले हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपित को एनआईए (NIA) ने कश्मीर से गिरफ्तार किया था. सीवान पुलिस हत्यारोपित को जल्द रिमांड में लेने वाली है. इसके अलावा गिरफ्तार युवक पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है. इसी सिलसिले में कुछ दिन पहले सिवान पुलिस ने उसे गिरफ्युतार किया है. आरोपी की पहचान दानिश खान के रूप में हुई है. वह सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर का रहनेवाला है और बसंतपुर थाना के शेखपुरा में अपने नानी के घर रहता था. दानिश पर सजद नेता जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto ) की हत्या का आरोप है. साथ ही जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammed) को हथियार सप्लाई करने का भी आरोप है.
समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या का आरोप
दानिश पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर काम कर रहे लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के आतंकवादियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है. सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में 16 सितंबर 2021 की देर शाम समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो की दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में दानिश खान शामिल था जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन इसी बीच उसे नेशनल जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया.
जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर करता है काम!
बता दें कि दानिश पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर काम कर रहे लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के आतंकवादियों को हथियार मुहैया कराने का आरोप है. इस बात की जानकारी मिलते ही बसंतपुर थाना उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस जुल्फिकार अली भुट्टो की हत्या के बारे में पूछताछ करेगी.
जून-जुलाई में एनआईए की टीम आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने के मामले धरपकड़ को सिवान आई थी. इनमें से कुछ आरोपियों को टीम जम्मू लेकर पूछताछ को गई थी. पूछताछ के क्रम में दानिश खान का नाम सामने आया था. इसके बाद से ही एनआईए की टीम दानिश को तलाश रही थी.
16 सितंबर को भुट्टो की हुई थी हत्या
मामले में सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो की 16 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर निवासी दानिश खान आरोपित था. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. सूचना मिली है कि जम्मू कश्मीर से एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही दानिश खान को भुट्टो हत्या मामले में रिमांड पर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bettiah Firing: बेतिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोगों को लगी गोली, ग्रामीणों ने घेर कर हमलावर को पकड़ा, VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)