सिवानः केस नहीं उठाने पर सिवान में गुरुवार की शाम एक युवक को गोली मार दी गई. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के भरौली निवासी और रिटायर्ड होम गार्ड शंकर तिवारी के बेटे रितेश तिवारी के रूप में हुई है. गोलीबारी का आरोप मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह और उसके साथी धीरेंद्र सिंह पर लगा है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह दबंग प्रवृत्ति का है और पहले भी वह ऐसा काम कर चुका है. उसने रितेश तिवारी को 2019 में दुर्गा पूजा के दौरान भी गोली मार दी थी. उस समय गोली रितेश के हाथ में लगी थी. घटना के बाद पुलिस ने अभिमन्यु सिंह को गिरफ्तार कर लिया और वो छह महीने में ही बेल पर जेल से बाहर आ गया. उसी समय से वो लगातार रितेश को केस उठाने की बात कहता था और नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता था.


बेहतर इलाज के लिए रेफर हुआ पटना


आरोपी अभिमन्यु सिंह वर्तमान में जीरादेई प्रखंड की भरौली पंचायत से मुखिया प्रत्याशी है. घायल रितेश ने बताया कि वो अपने मित्र प्रकाश के साथ गुरुवार की देर शाम शौच के लिए गया. तभी अभिमन्यु सिंह अपने साथी धीरेंद्र सिंह के साथ बाइक से आया और गोली चला दी. एक गोली उसके कमर में लगी. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे सिवान सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.


मुखिया प्रत्याशी और उसका साथी गिरफ्तार


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से पूरी जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह और उसके साथी धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच हो रही है.



यह भी पढ़ें- 


जिम ट्रेनर गोलीकांडः गिरफ्तार होने से पहले डॉक्टर राजीव ने दी सफाई, 'किसके मन में क्या है यह कौन जानता?'


Gaya Road Accident: गया में पिकअप वैन ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर सबकी मौत