(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan News: सिवान में लापता तीन युवकों के परिवार से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, देखते ही लिपटकर रो पड़े परिजन
पप्पू यादव ने कहा कि संविधान का यहां कुछ नहीं, जिसकी लाठी उसकी भैंस. जिसके पास पैसे हैं उसके पास कानून है, आम आदमी के लिए न्याय नहीं है. शराब माफिया नेताओं की गाड़ी में घूम रहे.
सिवानः बिहार के सिवान में सात नवंबर से लापता तीन युवकों का अबतक पता नहीं चला है. रविवार को जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. पप्पू यादव सिवान के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह और पैगंबरपुर निवासी अंशु सिंह के परिजनों से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के परिजन भी मौजूद रहे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
लापता युवकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया में सबसे भ्रष्ट पुलिस है बिहार पुलिस. बिहार के 15 करोड़ लोगों को चार माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया गया है. शराब माफिया, जमीन माफिया, बालू माफिया और टेंडर माफिया. संविधान का यहां कुछ नहीं, जिसकी लाठी उसकी भैंस. जिसके पास पैसे हैं उसके पास कानून है, आम आदमी के लिए न्याय नहीं है. बिहार में नेताओं के गाड़ी में माफिया मिलेंगे या माफिया के गाड़ी में नेता मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आज दिल्ली से पटना आ रहे लालू प्रसाद यादव, CBI की विशेष अदालत में होना है पेश, पार्टी कर रही ये तैयारी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी में शराब माफिया
पप्पू यादव ने कहा कि शराब माफिया नेताओं की गाड़ी में घूम रहे हैं. बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की गाड़ी में वहां का सबसे बड़ा शराब माफिया विजय गुप्ता बैठा मिला. सरकार बैठक करती है और हाजीपुर में सोना लूट लिया जाता है. इस सरकार में ना कोई दुकानदार सुरक्षित है, ना कोई बेटी सुरक्षित है और ना रोजगार मांगने वाले सुरक्षित हैं.
वहीं पप्पू यादव को देखते ही परिजन उन्हें पकड़कर रोने लगे. पप्पू यादव ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि डीआईजी से बात करेंगे. पप्पू यादव ने परिजनों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि हम आपके हर कदम पर साथ हैं. पप्पू यादव ने कहा कि हम डीजीपी से मांग करेंगे कि इस मामले में पटना एसआईटी से जांच कराई जाए. इस घटना में ताकतवर लोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः छपरा के बनियापुर में 20 फीट गड्ढे में गिरी कार, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, एकमा जा रही थी बारात