Vigilance Raid: निगरानी विभाग की टीम ने सिवान में की RAID, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता पर कसा शिकंजा
Action Against Corruption In Bihar: निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की है. छापेमारी से पहले कार्यपालक अभियंता फरार है.
सिवानः जिले के जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के सरकारी आवास, कार्यालय और कई अन्य ठिकानों पर एक साथ निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह एक साथ कई जगहों पर छापेमारी से हड़कंप मच गया. हालांकि छापेमारी से पहले ही कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद सरकारी आवास को छोड़कर फरार हो गए.
11 सदस्यीय टीम कर रही छापेमारी
कार्यपालक अभियंता के सरकारी आवास और कार्यालय में निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय और संजय जायसवाल के साथ 11 सदस्य टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद का सिवान से बख्तियारपुर तबादला हो चुका है. सोमवार को कार्यालय में फूल-माला भी आया था विदाई समारोह के लिए, लेकिन शायद इन्हें भनक लग गई थी कि छापेमारी होने वाली है.
यह भी पढ़ें- बिहारः हिजाब विवाद पर अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, RJD सांसद ने बताया चुनावी मुद्दा
इधर, भनक लगते ही बिना विदाई समारोह में शामिल हुए सरकारी आवास को खाली कर हरे कृष्ण प्रसाद सिवान छोड़कर फरार हो गए. हालांकि निगरानी की टीम सरकारी आवास से लेकर कार्यालय के अलग-अलग विभागों में तमाम कागजातों की जांच के बाद जब्त कर रही है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी. डीएसपी ने बताया कि जांच की जा रही है कि कहां-कहां आय से अधिक संपत्ति कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद ने बना रखी है.
निगरानी डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि पटना में भी निगरानी का छापा पड़ा है. यहां से भारी मात्रा में गहने, नकद सहित कुछ जमीन के कागजात जब्त किए गए हैं. शाम तक स्पष्ट रिपोर्ट दी जाएगी कि क्या कुछ और कितने के सामान बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश Vs स्पीकर सिन्हा: आखिर वो मामला क्या है जिसपर दोनों नेता सदन में उलझ गए? सूबे की राजनीति में तूफान बरपा है