सीवान: बिहार के सीवान में गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियों की बाइक में आग लगा दी. यह घटना पैगंबरपुर मेन रोड पर भगौछा गांव के पास की है. यहां अक्सर लूट, डकैती, हत्या जैसी वारदात को अपराधी अंजाम देते रहे हैं. इसकी वजह से गांव के लोगों में लुटेरों के खिलाफ काफी आक्रोश भरा है. दो दिन पहले भी रात में इन लोगों ने एक व्यक्ति को लूटने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने पीड़ित को बचा लिया. अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले. लोगों ने उसमें आग लगा दी.


बाइक गैंग के लुटेरों ने राहगीर को घेरा था


बताया जाता है कि 21 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार राहगीर को बाइक गैंग के लुटेरों ने लूटने की मंशा से घेरा था. अपाची बाइक पर सवार होकर पहुंचे दोनों अपराधियों ने राहगीर से पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. तभी राहगीर अपराधियों से उलझ गया और शोर मचाने लगा. इतने में सड़क पर चल रहे लोगों ने आवाज सुनी और देखा कि अपराधियों की बाइक गैंग की किसी से हाथापाई हो रही. वहां  भीड़ इकठ्ठा हो गई. 


लोगों ने चीख पुकार सुनकर अपराधियों को घेरा


इसके बाद लोगों ने अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद अपराधी बीच सड़क पर अपनी अपाची बाइक को छोड़कर सड़क से नीचे के रास्ते से हथियार लहराते हुए भाग गए. इधर, सूचना मिलने के बाद महाराजगंज डायल 112 की गश्ती टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.


गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक में आग लगा दी


रात करीब आठ बजे के आसपास वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि यहां हमेशा मोटरसाइकिल लूट जैसी घटना होती रहती है. उस दिन भी वही हुआ. जब राहगीर ने शोर मचाना शुरू किया तो यहां के लोग दौड़े तब वह अपराधी अपनी बाइक छोड़कर हथियार लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अपराधियों की बाइक को आग लगा दी. इसकी सूचना पुलिस को दी. महाराजगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि भगौछा गांव के समीप एक बाइक में आग लगने की सूचना उन्हें मिली थी. इस मामले की जांच कर रहे है.


यह भी पढ़ें- Aurangabad News: दिवाली की तैयारी में कपड़ा धोने गई चार सहेलियां नदी में डूबीं, बचाने के दौरान 1 की मौत, चार लापता