सीवान: सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर में गुरुवार की सुबह एक शख्स को बदमाशों ने गोली मार दी. मो. इजहार (45 वर्ष) सुबह की नमाज पढ़कर लौट रहा था. वह पुलिस की मुखबिरी करता था. उसे पांच गोली लगी है. जख्मी हालत में मो. इजहार ने गोली मारने का आरोप सीवान के चर्चित खान ब्रदर्स और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Rais Khan) पर लगाया है. घायल अवस्था में उसे सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) लाया गया. गंभीर हालत को देख उसे पटना रेफर कर दिया गया.


गोली चलवाने वाला रईस खान


घायल मो. इजहार ने बताया कि वह प्रशासन को खबर देता है, सहयोग करता रहता है इसलिए उसे गोली मारी गई है. उसने सीधे-सीधे कहा कि रईस खान ने गोली मारी है. जब वह मस्जिद से नमाज पढ़ कर आ रहा था तो उसके साथ आठ की संख्या में लोग थे. उसमें एक रईस खान, एक उसका चचेरा भाई शाहरुख उर्फ गनी खान, झूलन खान समेत अन्य लोग थे. सभी से उसने गोली चलवाई है.


प्रशासन पर लापरवाही का आरोप


इधर, घटना के बाद सदर अस्पताल में नगर थाना के इंस्पेक्टर और समाजसेवी श्रीनिवास यादव भी मौजूद थे. इन लोगों के सामने ही घायल इजहार ने यह बताया कि सब प्रशासन की लापरवाही है. ग्यासपुर में ही रईस खान छुपकर रहता है. प्रशासन चाहता है कि वह 10-20 और मर्डर कर ले.


कौन है रईस खान?


सीवान में रईस खान को खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. पूर्व में एमएलसी चुनाव के दिन रात में जब रईस खान अपने गांव ग्यासपुर जा रहा था तो उस पर एके-47 से हमला हुआ था. उसका सीधा आरोप रईस खान ने मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित कई लोगों पर लगाया था. कुछ महीने पहले सिसवन में एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उसमे भी पुलिस ने रईस खान को अभियुक्त बनाया है जिसमें वह फरार चल रहा है.


क्या कहती है पुलिस?


घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सदर अस्पताल पहुंचे. मामले की तहकीकात की. घायल इजहार से कुछ पूछा. बताया कि जो भी लोग हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 'हमलोग हिंदू हैं, राम, कृष्ण से पुराना रिश्ता', BJP-RSS पर खूब बरसे तेजस्वी, कहा- आलोक मेहता को कोई छू कर देख ले