सीवान: जिले के बड़हिया से चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Shyam Bahadur Singh) के घर पुलिस की छापेमारी हुई. मिली जानकारी के अनुसार सारण के डीआइजी कार्यालय के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में जीबी नगर थाना की टीम ने छापेमारी की है. सीवान जिला के बड़हरिया विधानसभा के पूर्व विधायक और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी श्याम बहादुर सिंह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन छापेमारी में कुछ बरामदगी नहीं होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि छापेमारी तीन दिन पहले की गई थी, जिसको लेकर जिले में अभी काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस छापेमारी करने घर पहुंची हुई थी.
एसपी ने किया इनकार
बताया जाता है कि जब पूर्व विधायक श्याम बहादुर अपने घर पर थे. इस दौरान पुलिस ने ये छापेमारी की. घर में शराब की मौजूदगी को लेकर ये छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने हर बिंदु पर जांच की लेकिन पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस ने ये कार्रवाई गुपचुप तरीके से की. वहीं, इस मामले को लेकर सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने छापेमारी की बात से इनकार कर दिया.
छापेमारी में पुलिस को कुछ नहीं मिला
छापेमारी को लेकर पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां उनके यहां पुलिस आई थी. डीएसपी सदर और जीबी नगर तरवारा थाना पुलिस आई थी. उनको मैंने बोला कि पूरा घर चेक कर लो. पुलिस ने पूरा घर चेक किया. पूर्व विधायक ने कहा कि किसी ने शिकायत की थी कि हम शराब बेचते हैं और शराब पीते हैं. इसको लेकर पुलिस आई थी. हम कोई शराब थोड़े बेचते हैं. पहले पीते थे लेकिन अब सख्ती के बाद वो भी छोड़ चुके हैं. किसी ने बदनाम करने के लिए पुलिस को सूचना दी थी इसलिए पुलिस आई थी लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला.
सीएम नीतीश के हैं करीबी
बता दें कि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी हैं. श्याम बहादुर सिंह अपने अनोखे अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. श्याम बहादुर सिंह डांस की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. पूर्व विधायक का डांसरों के साथ डांस करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुका है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नौकरी का पिटारा लेकर आ रहीं कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा ITI मैदान में लगाया जाएगा रोजगार मेला