Siwan News: सदर अस्पताल में कैदी को छोड़कर चाय पीने चले गए पुलिसकर्मी, आर्म्स एक्ट मामले में हुई थी गिरफ्तारी
दोनों पुलिसकर्मियों को चाय पीने की तलब इतनी जोर से जागी कि उन्होंने अपनी ड्यूटी की जगह चाय को अहमियत दिया और अस्पताल के वार्ड में कैदी को छोड़कर बाहर चाय पीने चले गए.
सिवान: एक कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर उस समय सवाल खड़ा होने लगा, जब कैदी को सदर अस्पताल के वार्ड में अन्य मरीजों के बीच खुला छोड़कर पुलिसकर्मी चाय पीने बाहर चले गए. अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है. वायरल वीडियो सोमवार की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में दवा किया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट में पकड़े गए कैदी को कमजोरी और शरीर में थकान होने के बाद जेल प्रशासन ने सिवान सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेजा था, लेकिन जैसे ही कैदी को लेकर पुलिसकर्मी सिवान सदर अस्पताल पहुंचे. तभी दोनों पुलिसकर्मी को चाय पीने की तलब काफी जोर से उठी.
इसके बाद उन्होंने अपनी ड्यूटी की जगह चाय को अहमियत दी और अस्पताल के वार्ड में कैदी को अकेला छोड़कर बाहर चाय पीने चले गए. इसी दौरान अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे किसी शख्स ने चुपके से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कैदी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद के रहने वाले शंभू सोनी के 20 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कुछ ही माह पहले मुफस्सिल थाने की पुलिस ने खुरमाबाद से ही आर्म्स के साथ उसे गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिस की इस लापरवाही पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि अगर कैदी फरार हो जाता तो क्या होता?
ये भी पढ़ें- Siwan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत, छह गंभीर रूप से घायल
इसी तरह सदर अस्पताल से कई कैदी हो चुके हैं फरार
अगर पिछले कुछ साल की बात करें तो सिवान सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे कई कैदी ऐसे ही फरार हो चुके है. इस पूरे मामले पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है. हम अभी इसको संज्ञान में लेकर जांच कराते है, जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Threat to Siwan MP: अब JDU सांसद व उनके पति को मिली जान से मारने की धमकी, कमलेश हत्याकांड को दोहराने की है प्लानिंग