सीवान: जिले में जमीन विवाद में बदमाशों ने मंगलवार की रात में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या (Siwan News) कर दी. गोली मारने का आरोप जमीन के कारोबार से जुड़े साथियों पर लगा हैं. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. घटना सीवान जिला के नगर थाना क्षेत्र के आशी नगर का है. वहीं, मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी आजाद खान के पुत्र सेराज खान के रूप में हुई है.
जमीन की दीवार को लेकर हुआ था विवाद
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेराज खान अपने कुछ साथियों के साथ सीवान शहर के आशी नगर में गया था वही पर कुछ जमीन सेराज अपने साथियों के साथ कारोबार के लिए खरीदा था. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 8 बजे के सेराज आस पास के कुछ साथियों के साथ आशी नगर गया हुआ था. वही जमीन की दीवार के लिए विवाद हो गया. इसी क्रम में कुछ लोगों के द्वारा गोली चलाई गई, जो सीधे सेराज के सीने में लगी. इसके बाद सेराज के साथियों ने उसको खून से लथपथ घर पहुंचाया.
अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी- एसपी
वहीं, परिजनों से खून से लथपथ हालत में सेराज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सेराज की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस मामले में सीवान के एसपी अमितेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक युवक की गोली लगने से मौत की सूचना है. जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Rajnath Singh Bihar Visit: बिहार में सियासी तापमान बढ़ाएंगे राजनाथ सिंह! दरभंगा, सीतामढ़ी और सीवान का करेंगे दौरा