Siwan News: हत्या मामले में फरार चल रहा था RJD का यह नेता, गाजीपुर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमेश यादव बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. शिवशंकर यादव का भतीजा है. वो डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है.
![Siwan News: हत्या मामले में फरार चल रहा था RJD का यह नेता, गाजीपुर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किया गिरफ्तार Siwan News: RJD leader Umesh Yadav was absconding in murder case, Uttar Pradesh police arrested from Ghazipur ann Siwan News: हत्या मामले में फरार चल रहा था RJD का यह नेता, गाजीपुर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/a75ce10294af45b62e00d052461f5510_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवानः आरजेडी नेता और सिवान के दरौली प्रखंड से उप प्रमुख उमेश यादव को यूपी के गाजीपुर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब सिवान लाया जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ बोलने से बच रही है. गिरफ्तार उमेश यादव दरौली में हत्या के मामले में अभियुक्त है. वो काफी समय से फरार था. बुधवार को गाजीपुर में उसके होने की भनक लगते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उमेश यादव बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. शिवशंकर यादव का भतीजा है. वो डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया दयानंद यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है. 31 दिसंबर को दरौली प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होने वाला है, जिसमें वह पुनः प्रखंड उप प्रमुख बनने के लिए वह प्रचार भी कर रहा था. इसी सिलसिले में वह अपने समर्थन वाले 11 पंचायत समिति सदस्यों को लेकर यूपी के गाजीपुर के लंका होटल में ठहरा हुआ था.
इसकी भनक लगते ही गाजीपुर में पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने गिरफ्तारी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उमेश यादव को सिवान लाया जा रहा है.
पंचायत चुनाव भी जीता, फिर नहीं हुआ गिरफ्तार
बता दें कि दरौली के उमेश यादव पूर्व मुखिया दयानंद यादव हत्याकांड मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था. वो अपने फरारी के दौरान ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ा और जीत भी गया, फिर भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें- Omicron Variant: क्या बिहार में दिखने लगा थर्ड वेव? NMCH के डॉक्टर ने बताया कब तक रहेगा ओमिक्रोन का असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)