Shahabuddin Daughter Marriage: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की आज शादी हो रही है. शादी में कई खास मेहमानों को बुलाया गया है. शादी में भाग लेने के लिए पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) और पप्पू यादव (Pappu Yadav) भी पहुंचे. दोनों नेताओं का कहना था कि इस शादी में कहीं ना कहीं शहाबुद्दीन की कमी खल रही है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अगर साहब होते तो चार चांद लग जाता.


अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि साहब की बेटी हेरा शहाब की शादी है. आज हमारे बीच साहब नहीं हैं, उनकी कमी खल रही है. अगर साहब होते तो इस शादी में चार चांद लग जाता. फिर भी जो भी अतिथी आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान आरजेडी से जुड़े कई नेता भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: हेरा शहाब की शादी की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें देखें, ठहर जाएंगी नजरें, घर को बना दिया महल


हमारे बच्चे नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं: पप्पू यादव


वहीं शादी में पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि आज शहाबुद्दीन होते तो बात कुछ और होती. आज उनके नहीं होने से खालीपन है. सबलोगों की आंखें एक ही चीज को तराश रही है. हमारे बच्चों के जीवन की एक नई शुरुआत है. हम मजबूत विरासत के स्तंभ हैं. जिस विरासत को वो छोड़कर गए हैं हमारे बच्चे संकल्प के साथ आगे बढ़ें. एक अच्छा इंसान होना ही बहुत बड़ी बात है.


मोतिहारी से आई है बारात


बता दें कि मोतिहारी के रानीकोठी के चर्चित किसान सैयद इफ्तिखार खान के बेटे शादमान से शहाबुद्दीन की बेटी की शादी हो रही है. आज शादमान अपनी बारात लेकर सिवान के प्रतापपुर स्थित शहाबुद्दीन के घर पहुंचे हैं. यहां पूरे शाही अंदाज में शादी हो रही है. 500 चूल्हे पर खाना बनाने की तैयारी की गई है. बंगाल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाहर के कई जगहों से कुक को बुलाया तरह-तरह के व्यंजन बनाने के लिए बुलाया गया है.



यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: शहाबुद्दीन की बेटी की 'शाही शादी', बारातियों के स्वागत के लिए विधायकों की लगेगी लाइन