सीवान: पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के द्वारा अवैध बालू लटे ट्रक से वसूली मामले में महादेवा ओपी थाना के पांच पुलिसकर्मी और सराय ओपी थाना इलाके के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित (Siwan News) कर दिया गया है. इन सभी निलंबित पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि सराय ओपी थाना के दारोगा हाता मोड़ और महादेवा ओपी थाना इलाके के हाईवे के आसपास अवैध तरीके से बालू लदे ट्रक से लगातार वसूली कर रहे थे. इसी मामले में लोगों ने गुप्त सूचना दी थी और इस पर सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.


निलंबित होने वाले लिस्ट में कौन-कौन है?


इस मामले में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. इसमें सराय ओपी थाना इलाके के एएसआई छत्रपति सिंह, सिपाही जयनाथ यादव, हृदया सिंह, प्रेम कुमार यादव, संजय कुमार और चालक अरविंद कुमार शामिल है. वहीं, महादेवा ओपी थाना इलाके के एएसआई योगिंदर पासवान समेत तीन सिपाही और एक अंगरक्षक को एसपी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.


थानाध्यक्ष ने मामले की दी पूरी जानकारी


इस पूरे मामले में सराय ओपी के थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार और महादेवा ओपी के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि यह बड़ी करवाई सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर हुई है. वहीं, उपेंद्र कुमार ने बताया कि गोपनीय शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक कैप्टन शाहनवाज को इसकी जांच का जिम्मा दिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट सीवान के एसपी को सौंपी गई. इस रिपोर्ट पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. वहीं, एसपी के इस कार्रवाई की पूरे जिले में काफी चर्चा हो रही है.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी के सवालों पर बीजेपी ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, 2024 चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात