सिवानः शहर के बबुनिया रोड (राजेन्द्र पथ) स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये की लूट के मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार (ASI Jitendra Kumar Suspended) को निलंबित कर दिया है. घटना के दिन एएसआई जितेंद्र कुमार की ही उस दिन ड्यूटी थी. इसके बावजूद नकाबपोश बदमाश हथियार से लैस होकर पांच की संख्या में इंडियन बैंक की शाखा में घुसे थे और दिनदहाड़े लॉकर खुलवा कर इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था.


गश्ती में लापरवाही को लेकर गिरी है गाज


बता दें कि घटना बीते सोमवार की है. दोपहर करीब 1:30 बजे बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस वक्त नगर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार की गश्ती थी. गश्ती में लापरवाही को देखते हुए माना जा रहा कि एसपी ने यह कार्रवाई की है. क्योंकि गश्ती के बावजूद हथियार से लैस होकर बदमाश बैंक में घुस गए और लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से चलते बने.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: प्रेम प्रसंग में किशोरी ने लगाई बूढ़ी गंडक नदी में छलांग, तलाश जारी, खोजबीन के दौरान नाव भी डूबी


अब तक लूट कांड का नहीं हो सका खुलासा


गौरतलब हो कि बैंक में घुसने के बाद बदमाशों ने कैशियर मनीष पर हथियार तान कर उन्हें लॉकर में ले गए थे. लॉकर में रखे करीब 20 लाख रुपये कैश को लेकर आसानी से फरार हो गए. इंडियन बैंक से लूट कांड मामले में अभी तक पुलिस सिर्फ हाथ पैर मार रही है. पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं. जगह-जगह छापेमारी भी चल रही है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का कहना है कि बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.


यह भी पढ़ें- Nawada News: पत्नी के हाथों की मेहंदी उतरने से पहले ही पति की निकली अर्थी, नवादा की इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा