Siwan News: महावीरी मेले में दो गुटों के बीच पथराव, सड़क पर आगजनी, पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल
Siwan Mahaviri Mela: सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र की घटना है. गुरुवार की शाम अखाड़ा ले जाने दौरान हिंसक झड़प हुई. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया.
सीवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम महावीरी मेला (Mahaviri Mela) में दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इसमें दो पुलिसकर्मी समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला में अखाड़ा ले जाने के दौरान यह हिंसक झड़प हुई है. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि पथराव हो गया. सड़क पर आगजनी की गई. देखते ही देखते बवाल काफी बढ़ गया. काफी देर तक पुलिस इसे शांत कराने में जुटी रही.
बड़हरिया गांव का अखाड़ा हरदिया महावीरी मेला में शामिल होने के लिए बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला से होकर गुजरता है. गुरुवार की शाम को बड़हरिया गांव का अखाड़ा जैसे ही बड़हरिया पश्चिम टोला पहुंचा तो किसी बात पर दो गुटों में विवाद हो गया. एक गुट ने दूसरे गुट पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान अखाड़ा में शामिल लोग सहित दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में पत्नी ने उकसाया तो पति ने कर दी गांव की महिला की हत्या, घटना के बाद सभी घर छोड़कर भागे
भागते नजर आए पुलिसकर्मी
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भेजा लेकिन एक गुट ने पुलिस पर भी फिर से पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के जवान भागते भी नजर आए. एएसआई राजकुमार मिश्रा, पुलिस लाइन के जवान आलोक कुमार जख्मी हुए हैं. ग्रामीणों में दिनेश कुमार, वकील प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार, चन्द्रिका तुरहा का पुत्र चंदन कुमार, सुरेश साह घायल हुए हैं.
पुलिस छावनी में इलाका तब्दील
अखाड़ा ले जाने के दौरान पथराव से आक्रोशित लोगों ने अखाड़े को बड़हरिया पुरानी बाजार मोड़ पर रोक दिया. आक्रोशित भीड़ ने बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित एक गुमटी को आग के हवाले कर दिया. कई गुमटियों को गिरा दिया. किसी तरह एडीएम जावेद अंसारी, एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. पूरा इलाका छावनी में तब्दील रहा.
यह भी पढ़ें- Patna Murder: राजधानी पटना में फिर हत्या, युवक को पहले दौड़ा-दौड़कर पीटा, इसके बाद छाती में घोंपा चाकू