सिवान: जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र की पकवालिया पंचायत के ढेबड़ गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद हड़कंप मच गया है. परिजनों ने जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से मौत की बात कही है. हालांकि इस मामले में अभी किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ढेबर गांव पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
डर से शव का कर दिया अंतिम संस्कार
मृतक कमलेश मांझी की पत्नी चंपा देवी ने कहा कि आईस नाम का एक व्यक्ति जो गांव का ही है, उसने जबरदस्ती मंगलवार को बुलाकर ले गया. रात में जब कमलेश घर आया तो कहने लगा कि कुछ अजीब मन हो रहा है. कुछ देर बाद ही मौत हो गई. कमलेश मांझी के अलावा अवध मांझी और नूर मोहम्मद की भी मौत हो गई है. परिजनों ने डर से शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
यह भी पढ़ें- UP Election: तेजस्वी बोले- यूपी में योगी सरकार की विदाई तय, वे एग्जिट पोल का लड्डू खाएं, जीत अखिलेश यादव की होगी
मरने वालों में कौन-कौन शामिल है?
- कमलेश मांझी - 35 वर्ष
- अवध मांझी - 70 वर्ष
- नूर मोहम्मद - 30 वर्ष
एसडीपीओ ने क्या कहा?
इधर, इस मामले में महाराजगंज के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि मौत संदिग्ध है. मृतक के परिजनों से भी बात हुई है. कुछ लोग बीमारी से मौत का कारण बता रहे हैं. फिलहाल दुरौंधा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. हमलोग भी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. मौत कैसे हुई है इसका खुलासा जल्द हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Nalanda Bank Loot: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से हथियार के बल पर 8 लाख की लूट, अपराधियों ने स्टाफ और ग्राहकों को पीटा