सीवान: बिहार के सीवान में बेखौफ चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाया है. मामले का खुलासा बुधवार रात को हुआ. जब परिवार छठ पूजा मनाने के लिए घर पर लौटा तो घर की हालत देखकर दंग रह गए. चोरों ने वहां से करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी की है. घटना दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गांव की है. भिटौली निवासी शंभू पंडित के घर में चोरों ने तांडव मचाया है. बताया गया कि वह घर चार महीने से खाली था. मालिक घर से बाहर रह रहे थे.
चार महीने से घर से बाहर रह रहा था परिवार
शंभु पंडित ने बताया कि मैं अपने मकान का ताला बंद कर पिछले 4 माह से बाहर था. 26 अक्टूबर की रात जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर सात कमरों में से छह कमरे का ताला तोड़ा है. उसमें से ज्वेलरी समेत करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी दरौली थाने की पुलिस को दी है.
छठ का पर्व मनाने घर आया था परिवार
चोरी की घटना के बाद मकान मालिक शंभु पंडित ने बताया कि वह तीन भाई हैं. सभी भाई बाहर रहते हैं. सभी का अपना अपना कमरा है. सभी कमरे के ताले बंद थे. चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़कर सभी भाइयों की ज्वेलरी उड़ाई है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. आगे पीड़ित ने कहा कि जब वह अपने परिवार के लोगों के साथ बुधवार की रात छठ पर्व मनाने के लिए घर पहुंचे तो दंग रह गए. पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था. पेटी बक्से टूटे हुए थे. फिर घर की महिलाओं ने देखा तो उनके सारे गहने गायब थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Double Murder: रोहतास में विवाद के बाद युवक की हत्या, गोली मारने वाले को भी लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला