(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Siwan News: सीवान में मुखिया के घर से 3 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
Bihar News: मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र से बदमाशों की गिरफ्तार को लेकर सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को जानकारी दी.
सीवान: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक मुखिया के घर के बाहर से तीन अपराधियों को हथियार (Siwan Crime) के साथ शनिवार को गिरफ्तार किया है. ये तीनों अपराधी मुखिया के घर पर एकत्रित हुए थे. सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी मुखिया ज्योति देवी के घर के बाहर से तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है जो मुखिया के घर ही बैठकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
गिरफ्तार बदमाशों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीवान जिला के सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित मखदूम सराय निवासी बिक्रमजीत गुप्ता उर्फ झिंगना, पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी अंगद मिश्रा और आंदर थाना क्षेत्र स्थित भरौली निवासी अजीत कुमार उर्फ अमर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, एक कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किया है.
मिली थी गुप्त सूचना
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बघौनी गांव के मुखिया ज्योति देवी के घर पर तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद एक टीम का गठन कर बघौनी गांव के मुखिया ज्योति देवी के घर पर छापेमारी किया गया. पुलिस की छापेमारी में तीन व्यक्ति मुखिया के घर से भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर तीनों अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया.
कुछ दिन पहले एक बदमाश को लगी है गोली
एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वो मुखिया पति स्व. विश्वकर्मा बिंद के साथ मिलकर जिले के विभिन्न स्थानों पर कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए यहां आए हुए थे. वहीं, गिरफ्तार अपराधी अंगद मिश्रा ने बताया कि करीब 10-12 दिन पहले गोपालपुर सहुली रोड में बाइक लूटने के क्रम में उसके साथी अजीत कुमार के द्वारा फायरिंग की गई थी जो अंगद मिश्रा के कमर पर गोली लग गई, जिससे वह जख्मी हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है.
विश्वकर्मा बिन की कर दी गई थी हत्या
गौरतलब हो कि मार्च 2022 में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी निवासी विश्वकर्मा बीन और उसके भांजे अमरजीत बिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विश्वकर्मा बिन को 7 गोली मारी गई थी जबकि उसके भांजे को चार गोली मारी गई थी. पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा बिन के ऊपर लगभग 30 से 35 प्राथमिकी की गई थी. सीवान के विभिन्न थाना समेत गोपालगंज के थानों में भी उस पर अपराधिक मामले दर्ज थे.
ये भी पढ़ें: Rohini Acharya सिंगापुर से वीडियो कॉलिंग के जरिए लालू का ले रहीं हालचाल, कहा- 'इस उम्र में भी पिता BJP को दिखा रहे तारे'