सिवानः बिहार के सिवान में सात नवंबर से गायब तीन युवकों के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर किया गया है. इस मामले में 3-4 लोगों को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक इस मामले में कुछ पता नहीं चल पाया है. सिवान एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. अनुसंधान किया जा रहा है. एसआईटी का गठन किया गया है. तीन युवकों के इस तरह से गायब होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में सिवान नगर थाना और हुसैनगंज थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.


इस मामले में सिवान शहर के रामनगर आंदर ढाला निवासी सुनीता सिंह ने बताया कि उनका बेटा विशाल सिंह अपने दो मित्र अंशु सिंह और परमेंद्र यादव के साथ सात नवंबर को स्कॉर्पियो से सिवान से बाहर गया था, लेकिन देर रात तक वो घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला. अगले दिन मीरगंज थाने से फोन आया और कहा गया कि उनकी स्कॉर्पियो मिली है, आकर ले जाएं.


यह भी पढ़ें-  Bihar Poisonous Liquor: समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और युवक की मौत, दूसरा भर्ती, दस दिनों में 8 लोगों की गई जान


अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन


इसके बाद वे लोग सिवान नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंचे लेकिन नगर थाना में शिकायत दर्ज नहीं हुई. उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि ये उनके थाना क्षेत्र का मामला नही है. पीड़ित परिजन इसके बाद सिवान एसपी कार्यालय पहुंचे लेकिन वहां भी एसपी से मुलाकात नही हुई थी. इसके बाद परिजनों ने फोन पर एसपी अभिनव कुमार को सूचना दी. एसपी के निर्देश के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इधर परिजन अपने बेटे के लापता होने के बाद किसी अनहोनी की आशंका से घबराए हुए हैं.



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गोपालगंज में वृद्ध की हत्या, पहले गले में रस्सी बांधकर उसकी पिटाई की फिर अधमरा होने के बाद मारी गोली