Siwan News: कश्मीर में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से बिहार के दो मजदूरों की मौत, दोनों सीवान के रहने वाले
Bihar News: सीवान के नवादा गांव के दोनों रहने वाले थे. सोमवार की रात कश्मीर के पुलवामा में हादसा हुआ. नवादा गांव के कई और मजदूर वहां पर रहकर काम करते हैं.
सीवान: कश्मीन के पुलवामा में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसे में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों सीवान के रहने वाले थे. वहां पर इसी गांव के कई और लोग काम करते थे. हादसे के बाद बहुत मशक्कत के बाद दोनों के शव को मलबे से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लसीपोरा इलाके में यह हादसा हुआ. लघु उद्योग विकास निगम में एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई. इसी की चपेट में रघुनाथपुर के नवादा गांव के रघुनाथ पटेल के 40 वर्षीय पुत्र लड्डू पटेल और कमलदेव साह के पुत्र 35 वर्षीय युगल साह की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वे लोग पुलवामा में काम करते थे. ड्यूटी के दौरान ही यह हादसा हुआ. बहुत मशक्कत के बाद दोनों के शव को मलबे से बाहर निकला गया है.
शव को गांव लाने का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों को अब दोनों के शव को गांव लाने का इंतजार है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रघुनाथपुर थाने की पुलिस गांव पहुंची और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि प्रशासन का सहयोग उन लोगों को मिल रहा है. सभी लोग शव को पैतृक गांव नवादा लाए जाने की सब मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Gaya Corona News: गया में कोरोना से इस साल पहली मौत, ANMMCH में युवक चल रहा था इलाज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट