सीवान: सारण में शराब से मौत का मामला (Saran Hooch Tragedy) पूरे देश के सुर्खियों में है. इसको लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. वहीं, कुछ इस तरह का मामला सीवान के हुसैनगंज में भी देखने को मिला है. एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर सो रहा है. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल (Video Viral) कर दिया. वहीं, इस वीडियो के बाद शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) और प्रशासन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
नशे के धुत में शराबी
मामला जिले के मोड़ के पास का है. इस चौराहे पर एक व्यक्ति शराब के नशे में सड़क पर गिरा हुआ है. लोग इसे देख रहे हैं. इसको लेकर आपस में तरह- तरह की चर्चा भी कर रहे हैं. वहीं, सबसे आश्चर्य की ये बात है कि शराबी जिस स्थान पर गिरा हुआ है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी थाना है. इसके बावजूद भी किसी में डर नहीं है. इस इलाके में शराब मिल रहा है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं.
अभी भी है प्रशासन सुस्त
बता दें कि सीवान के भगवानपुर थाना इलाके के ब्रह्मस्थान और सोंधानी गाँव मे कुल 5 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. इसके बाद भी प्रशासन एक्शन में नहीं दिख रहा है. हालांकि इस वीडियो के बारे कोई भी पुलिसकर्मी कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रहे हैं. वहीं, छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की सुबह तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 तक पहुंच गई. इस मामले में अब तक 123 लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर हैं. कई शवों का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड की जांच करेगी SIT, छपरा में अब तक 49 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा