सीवान: बिहार के सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में नौ लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) पीड़ितों के गांव पहुंचे. उन्होंने सीवान के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव में पहुंचकर मृतकों और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान स्थानीय विधायक और बीजेपी के नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के बाद विजय सिन्हा बिहार सरकार पर जमकर बरसे. लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जाति को लेकर नरसंहार करवाते थे तो दूसरे शराब को लेकर करवा रहे हैं.


लालू यादव पर हमला


उन्होंने कहा कि भ्रष्ट सरकार के लोग जहां जहां जाएंगे जनता उनका बहिष्कार करेगी. सड़क से सदन तक लड़ाई होगी. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री केवल सत्ता का लोभ रखते हैं. उनकी इसी मोह के कारण बिहार की जनता को पूरी तरह से अराजकता में डाल दिया गया है. लालू प्रसाद यादव जातीय जहर की लहर से जातीय नरसंहार कराते थे. अब ये जहरीली शराब का नरसंहार करा रहे हैं. जिन लोगों की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है उनके परिजनों और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलनी चाहिए. 


‘शराब बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को उम्मीदवार बनाया है’


विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार को अगर गरीब दलित तबके के प्रति सहानुभूति होती तो बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से ईमानदारी के साथ लागू की जाती. यहां हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है. बिहार में वो शराबबंदी कैसे लागू करेंगे जिन्होंने शराब बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को उम्मीदवार बनाया है. वह शराब कैसे बंद करेगा वह गरीबों को तंग तबाह कर रहा है. बिहार में आए दिन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौतें हो रही हैं. बताया जाता है कि सभी ने शराब पी थी जिसके बाद उनकी तबीयत नासाज हो गई. कई की मौत हो गई तो कई अस्पताल में इलाजरत हैं. दिसंबर में भी छपरा में कई लोगों की संदिग्ध मौतें हुई हैं. इसे लेकर भी बिहार सरकार को जमकर घेरा गया था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘क्या नीतीश-ललन ने लालू को जेल भेजने के लिए माफी मांगी’, महागठबंधन सरकार पर BJP ने खड़े किए कई सवाल