Siwan News: ‘रंगदारी नहीं दी तो पेट्रोल पंप बम से उड़ा देंगे’, सीवान में व्हाट्सएप पर रिश्तेदारों को भी गोली मारने की धमकी
Bihar Crime News: मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है. एक परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इससे पहले भी सितंबर में बदमाशों ने इसी तरह से धमकी दी थी.
सीवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर पेट्रोल पंप के मालिक को जान से मारने की धमकी मिल रही. बदमाश पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने एवं रिश्तेदारों को गोली मारने की धमकी दे रहे. लगातार मिल रही धमकी से पेट्रोल पंप मालिक एवं उनके रिश्तेदार काफी डरे सहमे हुए हैं. पुलिस में शिकायत के बाद शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी सितंबर में रंगदारी की मांग पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
व्हाट्सएप कॉल और मैसेज में धमकी
पेट्रोल पंप मालिक परसुन कुमार ने बताया कि छोटे भाई अनुज कुमार दरौंदा थाना क्षेत्र का बाल बंगरा में पेट्रोल पंप चलाते हैं. भाई अनुज कुमार के नंबर पर व्हाट्सएप कॉल और मेसेज में तीन लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है. ये नहीं देने पर पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने एवं सबको गोली मारने की धमकी मिली है. इस मामले की शिकायत स्थानीय थाना दी गई है. मालि का कहना है कि हम लोग डरे सहमे से हैं. इसके पूर्व भी सितंबर महीने में रोहित कुमार एवं अन्य द्वरा रंगदारी की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत के बाद उस वक़्त के थाना प्रभारी ने कोई भी कार्रवाई नही की थी. अब एक बार फिर रंगदारी मांगी जा रही है.
रिटायर बैंक कर्मी ने भी रंगदारी की शिकायत की
दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी रिटायर बैंक कर्मी प्रेम शंकर श्रीवास्तव ने थाना में आवेदन देकर बदमाशों पर आरोप लगाया कि 21 नवंबर को दो बदमाशों ने मेरे घर पर फ़ायरिंग की थी. साथ ही चार लाख की रंगदारी की मांग की थी. इस दौरान वह बाल बाल बचे थे. कहा कि बड़े पुत्र को व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी नही देने और गोली मारने की धमकी दी जा रही थी. इधर, रिटायर बैंक कर्मी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस पूरे मामले पर दरौंदा थाना प्रभारी ने बताया कि ये दोनों अलग अलग मामले हैं. पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. दूसरी घटना रिटायर्ड बैंक कर्मी के आवेदन पर पर भी मामला दर्ज हुआ है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मैं अपने रास्ते... तुम अपने! पटना में 2 साल की बच्ची को सड़क पर छोड़कर भागे महिला-पुरुष, जानिए मामला