Siwan News: खाना खाने के बाद रात में छत पर सोया था पूरा परिवार, नीचे घर में हो गई 51 लाख की चोरी
Crime News Bihar: घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी बगीचा के पास की है. घर में कुछ ही महीने बाद शादी थी. इसको लेकर काफी गहने खरीदे गए थे.
सीवान: बिहार के सीवान में एक परिवार को रात में छत पर सोना महंगा पड़ गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी बगीचा के पास की है. गुरुवार की रात बस के संचालक शैलेंद्र राय के घर से चोरों ने 50 लाख के गहने और करीब एक लाख नकद की चोरी कर ली है. सुबह नीचे आकर देखा तो परिवार के लोगों का होश उड़ गया. इस मामले में शुक्रवार को मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
शैलेंद्र राय ने बताया कि घर के सभी सदस्य खाना खाकर रात में करीब 11 बजे छत पर सोने चले गए. सुबह 4 बजे उनकी पत्नी कमला राय जब घर का दरवाजा खोल रही थी तो नहीं खुला. पीछे से जाकर जब उन लोगों ने देखा तो खिड़की टूटी हुई थी. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो पता चला कि कमरे के अंदर अलमारी के रखे 50 लाख के कहने और एक लाख नकद की चोरी हो गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार के सरकारी अस्पताल में कैदी मना रहा था रंगरेलियां, चार पुलिसकर्मी समेत 5 लोग गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा
जून में है बेटी की शादी
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पूछताछ की. शैलेंद्र राय ने बताया कि जून में उनके घर शादी है. उनकी बेटी दीपिका पटना रहती है. वो भी आई थी और उसने अपना करीब 20 लाख का गहना रखने के लिए दिया था. साथ में उनकी पत्नी के भी गहने थे. ये सारे गहने अलमारी में ही रखे गए थे. कीमत करीब 50 लाख रुपये है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. चोरों को पकड़ने की कोशिश भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: आरा में BJP कार्यकर्ता को मारी गोली, सुबह में टहलने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम